दिल्ली MCD चुनाव में AAP को मिला बहुमत

दिल्ली MCD चुनाव में AAP को मिला बहुमत 250 सीटों में 126 सीटों पर AAP को मिली जीत AAP कार्यालय जाएंगे अरविंद केजरीवाल ज्यादा जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता अमित भारद्वाज #ResultsonAajtak #MCD #MCDResult #MCDVoteCounting | Neha Batham

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163142637902580

आज MCD चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत नहीं मिला । उसकी सीटें बहुमत से काफी कम है । इस हार के पीछे चाहे कितने भी कारण हो लेकिन सबसे बड़ा कारण यह भी है कि चुनाव में वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा लगभग 50% ही वोट पोल हुए । जितने ज्यादा वोट प्रतिशत बढ़ता है उतना ही भारतीय जनता पार्टी को फायदा होता है जितना जितना प्रतिशत कम होता जाएगा भारतीय जनता पार्टी को नुकसान होता जाएगा सबसे बड़ी बात तो यह है कि चुनाव वाले दिन हिंदू समाज वोट डालने नहीं जाता है और दूसरी तरफ बड़े भाई का कुर्ता और छोटे भाई का पजामा पहनने वाले अपना वोट पूरा डाल कर आते हैं । जब हिंदू समाज के ऊपर तकलीफ आती है # दुखों का पहाड़ टूट जाता है तो वह भारतीय जनता पार्टी को # मोदी को #योगी को याद करता है । सबसे बड़ी हार का कारण हिंदू समाज है । खुद वोट डालने नहीं जाओगे तो यही हाल होगा अब खुजलीवाल को भुगतो ।शाबाश दिल्ली वालों । मेरे हिंदू भाइयों की जय हो शाबाश हिंदू भाइयों ।




+