क्या सबसे बड़ी रेवड़ी है ओल्ड पेंशन स्कीम?

क्या सबसे बड़ी रेवड़ी है ओल्ड पेंशन स्कीम? मनमोहन ने ओल्ड पेंशन स्कीम पर क्या कहा? #10Tak #ATVideo #HimachalPradesh #Congress #BJP| Sayeed Ansari

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163149865777580

जहां जहां भाजपा की सरकार है वहां से तमाम मीडिया वालों को बढ़िया पैकेज मिलता है और वह पैकेज इन्हीं गरीब जनता के पैसे होते हैं अब आपको यहां से कुछ मिलने वाला नहीं है सबसे ज्यादा अगर बुरा लगता है तो मीडिया को बुरा लगता है फ्री का बिजली फ्री का पानी पेंशन योजना आखिर मीडिया को ही क्यों बुरा लगता है आप इस पर क्यों खबर चलाते हैं. जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी की सरकार है बिजली का बिल इतना महंगा है पेट्रोल डीजल की तो बात ही छोड़ दीजिए खर्चा चलाना मुश्किल हो जा रहा है पता नहीं जनता को कब समझ में आएगा


फ्री का रेवड़ी देश के लिए खतरनाक है?
फ्री का रेवड़ी है किया?
याद कोई पार्टी आम जनता को मुफ्त का बिजली, शिक्षा, पानी और स्वास्थ्य की सुविधा देता है ,तो यह प्रधानमंत्री मोदी के नजर में फ्री का रेवड़ी यानी भीख है।
2016 में 200 करोड़ मोदी ने सत्ता में आते ही अदानी का बैंक कर्ज माफ कर दिया। 13770 करोड़ 2022 में अदानी का बैंक कर्ज माफ कर दिया
यह फ्री का रेवड़ी नहीं था ? लेकिन गरीब जनता को याद कोई पार्टी कुछ देती है फ्री में , तो प्रधानमंत्री मोदी को यह फ्री का रेवड़ी लगता है।जिसका यह दिमाग में चल रहा हो , वो भला जनता का किया कल्याण करेगा। पिछले 8 साल से जनता को Bjp ने सिर्फ और सिर्फ जनता को दर्द ही दिया है।
Bjp यह बताये ! यह क्या है -----
1)किसान धन योजना -500/-
2)उज्ज्वला योजना - मुफ्त राशन
3)मोदी पिचले 8 साल में 11 लाख करोड़ अपने उद्योगपति मित्रों का बैंक कर्ज माफ किया है।
4)पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के नाम से इस स्कीम का ऐलान किया गया था। इसके तहत हर महीने प्रति व्यक्ति 5 किलो मुफ्त राशन दिया जाता है
5)पीम किसान योजना -जिसमें पात्र किसानों को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये यानी सालाना कुल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है
6)एक तरफ मोदी सरकार सब्सिडी समाप्त कर और गरीब जनता पर टैक्स का बोझ डाल खून चूसने में लगी है तो दूसरी तरफ पिछले पांच सालों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ( SCB ) ने लगभग 10 लाख करोड़ रुपए बट्टे खाते ( NPA ) में डालकर उद्योगपतियों ( Industrialist and Traders ) को वारे-न्यारे करने का मौका दिया है। वित्त राज्यमंत्री भागवत के कराड ने संसद ( Parliament ) को खुद इस बात की जानकारी दी।
यह सब फ्री का रेवड़ी नहीं है ? जो बीजेपी बाँट रही है।
"तुम करो तो रास-लीला हम करें तो character ढीला "