गुजरात चुनाव: कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले 34 नेताओं को मिली जीत, सिर्फ तीन हारे

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने वाले 34 नेताओं को मिली जीत, सिर्फ तीन हारे #GujaratElectionResult

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163149873462580

Satyendra Bhadouria तुम भी पपू के चेले ही हो , जितनी समझ उसको है उतनी ही तुम्हें , राफेल क्यों लेने पड़े ? क्यों कि 70 सालों में कांग्रेस ने स्वदेशी प्रोडक्शन को पंगु बना के रखा जब तेजस की सफल ट्राइल २००२ में ही पूरी कर ली गई थी तो उस प्रोजेक्ट को २००४ से २०१४ तक अनदेखा क्यों किया गया ? २००२ की सफल ट्राइल के २०१६-१७ तक प्रोडक्शन का इंतजार कांग्रेस की कार्यसेली साफ दिख रही है , राफेल लेने की प्रिकिर्या जब २००६-७ में शुरू कर दी गई थी तो २०१४ तक फाइनल क्यों नहीं की गई ? ये इटालियन कांग्रेस देश को कमजोर एव मजबूर बनाये रखना चाहती थी , रही बात चीन के सीमा उल्लंघन की तो जितनी बार चीन ने २००४ से २०१४ तक किया उसका ५% भी नहीं कर पाई है अब ….. खैर हम तो मोदी और बीजेपी की कार्यशैली से खुश है उन्हीं को लायेंगे बार बार , तुम लोगों को जो अच्छा लगे लाओ उनको हमें कोई फर्क नहीं पड़ता