कांग्रेस की कैसे होगी वापसी? देखिए कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge के साथ खास चर्चा #ATLivestream #AgendaAajtak22 #Congress

कांग्रेस की कैसे होगी वापसी? देखिए कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge के साथ खास चर्चा #ATLivestream #AgendaAajtak22 #Congress

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/1310238693110092

यू_डिजर्व_इट !!!
मोरबी की तीनों सीट बीजेपी जीत गई, किसानो पर गाड़ी चलाने वाले के लखीमपुर खीरी की सारी सीट जीत गई थी बेरोजगारी और पेपर लीक के चलते गुजरात का युवा आत्महत्या कर रहा था पेट्रोल, डीजल, राशन सारी चीजे अपने उच्चतम स्तर पर है पर जनता अभी भी मोदी मोदी कर रही है
गुजरात मे बहुत से लोग बीजेपी से नाराज थे पर इससे पहले भी किसानों, महिलाओं, युवाओं, छात्रों, व्यापारियों और सरकारी कमर्चारियों ने अलग अलग अवसरों पर खूब बंद और प्रदर्शन किये लेकिन कुछ फर्क पड़ा क्या ?? कृषि कानून को छोड़कर सरकार की नीतियां और निर्णय बदले क्या ?? तथाकथित 56 इंची सरकार अपने निर्णय से एक इंच भी पीछे हटी क्या ?? लेकिन क्यो नही हटी ??
इसी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में नोटबन्दी और जीएसटी (गलत अनुकरण) जैसी गलतियां की लेकिन क्या हुआ ?? जिस सूरत में सबसे ज्यादा विरोध हुआ वहां बीजेपी स्वीप कर गई.. इस अदभुत रिजल्ट के बाद नोटबन्दी के फैल होने पर चौराहे पर आने का वादा करने वाले साहब के अंध भक्त बड़ी बेशर्मी से सारे व्यापारीयो को कहते है यह तो होना ही था यू डिजर्व इट !!!
2017 में यूपी और 2019 के चुनावो में छप्पर फाड़ सफलता के बाद साहब को एक बाद अच्छे से समझ आ गई थी भारत की जनता चुनावों के समय आथिर्क मुद्दों पर कभी वोट नही देती है शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे मुद्दे पर कभी सरकार नही बदलेगी वो जानते थे इसलिए विकास के घोर पूंजीवादी गुजरात मॉडल को वो पूरे देश मे लागू कर रहे है वो एक पैरेलल वोटबैंक खड़ा कर रहे है जो अर्थव्यवस्था की असफलता से बिलकुल भी अपना मत नही बदलेगा !!! और हर चुनाव को बाद दूसरे वोटर को बोलेगा यू डिजर्व इट !!!
सन 2002 से गुजरात मे मोदी के पहले चुनाव के बाद बीजेपी एक राजनीतिक पार्टी की जगह आदमी को वोट में बदल देने वाली मशीन बनकर रह गई है वो हर चुनाव के बाद अगले चुनाव की तैयारी में लग जाती है मोटा भाई का दो महीने तक गुजरात मे जमे रहना और साहब का 50 रैली और 50 किलोमीटर लंबा रोड शो करना इसका उदाहरण है
साहब के लिए लोकतंत्र का मतलब चुनाव है इसलिए वो सारे काम चुनावो को ध्यान रखते हुए ही करते है क्योकि वो जानते है अंत में कौन जीतता है वो ही मेटर करता है इसलिए उन्होंने अपने नेतृत्व में लड़ा गया एक भी चुनाव नही हारा है बिकाज ही ऑलवेज नो इंडियन वोटर डिजर्व इट !!!
वोट देते समय किसान, छात्र,


Avtar T Ak वो तो समय बताएगा मिर्ची तो तेरे ज्यादा लगीं है गजेन्द्र सिंह शेखावत जी भावी मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक मुक्त राजस्थान गहलोत एक नम्बर झुठा 2018 में लोगों ने सचिन पायलट के नाम पर बोट दिया गहलोत जब जब मुख्यमंत्री रहा कांग्रेस पार्टी का सुपड़ा साफ हो जाता है गहलोत के नेतृत्व में कभी भी चुनाव नहीं जीता अबकी बार गहलोत के नेतृत्व में 11 सीटे भी मुश्किल लगता है कांग्रेस पार्टी का सुपड़ा साफ हो जाएगा। राहुल गांधी ने किसानों के साथ सल कपट करके सता में आए राजस्थान में कांग्रेस कि सरकार बनाने पर 10 दिन में 2 लाख तक के कर्ज माफ करने का वादा करके सता में आए क्या अभी तक 10 दिन नहीं हुए गहलोत मुक्त राजस्थान गहलोत मुर्दाबाद गजेन्द्र सिंह शेखावत जी जिन्दाबाद भावी मुख्यमंत्री राजस्थान