सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश कश्मीरी पंडित समुदाय

कश्मीरी पंडितों के नरसंहार कांड की जांच की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने फिर किया खारिज। फैसले पर कश्मीरी पंडित समुदाय ने जताई निराशा #ReporterDiary (#SunilBhat)

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163149394202580

भारत में आतंकियों ,हत्यारों,अपराधियों और लुटेरो के हौसले बढ़ाने में 97% भारतीय न्याय व्यवस्था जिम्मेदार है | यासीन मलिक जैसे कुख्यात आतंकवादी,जिसने वायुसेना के अधिकारियों समेत कश्मीर में हिंदुओ का खून खुलेआम बहाया,जो कि फाँसी नहीं बीच चौराहे में खड़ा करके पत्थर मार मार कर मौत के घाट उतारने लायक है वह भी भारतीय न्याय व्यवस्था का लाभ उठाते हुए जेल में बैठकर आराम से मुफ्त की रोटी तोड रहा है ,भारतीय संविधान,विधि मंत्रालय,न्याय प्रणाली,वकील,जज और सुप्रीम कोर्ट का इससे बड घिनौना व बीभत्स निर्णय क्‍या हो सकता है | पूरा संविधान गलत है अपराधियों धर्मद्रोहियो,देशद्रोहियो,आतंकवादियो,लुटेरो,
बलात्कारियो,हत्यारों,डकैतोआदि इन सबको बचाने के लिए बना है भारत का संविधान और भारतीय न्याय व्यवस्था |