मल्लिकार्जुन खड़गे का PM मोदी पर वार, 20 साल से सीएम-पीएम हैं फिर भी खुद को गरीब बताते हैं

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि पीएम हमेशा से कहते आ रहे हैं कि मैं गरीब हूं, लेकिन वे कितने दिन तक ऐसा कहेंगे. #MallikarjunKharge #PMModi #AgendaAajtak22 #Congress

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163150805097580

Abhishek Singh दया तो उनकी सोच पे भी आती है जो कहते है की हिमाचल की जीत राहुल के भारत जोड़ो आंदोलन के वजह से हुई है। दया तो उनकी सोच पे भी आती है जो ये सोचते है की जीते तो ईवीएम ठीक नहीं हारे तो ईवीएम खराब। दया तो उनके सोच पर भी आती है जो समझते है सरकारी मशीनरी का फायदा चुनावो के वक्त कांग्रेस,सपा, टीएमसी, राजद नही उठाती थी। दया तो कांग्रेस के विधायकों पे आती है जो जितने के साथ ही बिकने को तैयार होते है तभी हिमाचल के चुनावो के रुझान आते ही सबको होटल में जमा करने की बाते शुरू हो गई।।।


Tax के हजारों करोड़ रूपए पर ज़िंदगी के मज़े लेने वाले सारे नेता गरीब हैं जिसमें शीर्ष पर वर्तमान प्रधानमंत्री है जो हर पल अपने धर्म व देशभक्ति का भोंपू बजा कर पूरे भारत और भारत के इतिहास पर अहसान झाड़ते फिर रहे हैं।
अमीर तो वो लोग हैं जो दिन में 42 रुपए कमाते हैं यानि महीने में 1260 और साल में 15660 वो ही कोठियों में सिक्योरिटी के साथ रहते, luxury car में घूमते, air travel करते हैं, जिनके बच्चे MP/MLA, Borad के secretary, special backlog results के IAS बने हैं।
अमीर वो retired लोग हैं जो 30-35 साल नौकरी के बाद 1250 रू pension में शानोशौकत से जी रहे हैं और उनको वीआईपी मेडिकल treatment मिल रहा है। गरीब तो वो हैं जिनको मात्र चुनाव के नतीजे आने से वाजपई ने पूरी penion वो भी एक नहीं किसी किसी को दो, तीन भी दिला दी और कर्मचारियों की पेंशन फाइल बिना देखे ही reject कर दी।
अमीर तो वो स्टूडेंट्स हैं जो सालों पढ़ने और लाखों रुपए खर्च करके भी बेरोजगार धक्के खा रहे हैं, अमीर वो किसान है जो आत्महत्या कर रहा है, अमीर वो CRPF, BSF, SSB, CISF आदि का जवान है जो पेंशन पाने का हकदार नहीं और गरीब वो हैं जो बिना पढ़े लिखे राजनीति कर रहे हैं


Who are thinking..it's modi magic so tally of recently elections is here,
Gujraat- BJP winS with majority
Himachal pradesh- congress wins with majority.
Delhi MCD - AAP wins with majority
Rest of 7 Re elections - 0ut of 2 BJP wins(one seat r of Rampur is pending in SC for fraud ), rest of 5, SP, RJD.
Yes there is no need of explanations for opposition who are contesting against that party which not following any rules of EC, even no action took place in favour of. All goverment machinary favours BJP, Uncountable money outflow in BJP rallies.
Still oposition get respect against BJP.
Who still thinking opposition will vanish on day, RIP for those .