तवांग पर घमासान रक्षामंत्री का बयान

तवांग पर घमासान रक्षामंत्री का बयान #IndiaChinaClash #India #Congress #China #IndiaChinaBorder #IndiaChinaTroopsClash #ATVertical

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163159789682580

भारत और चीन की सेनाओं का सीमा पर संघर्ष निश्चित ही चिंता पैदा करने वाला है l चीन की सेना अपनी अतिक्रमण वादी नीतियों से लगातार परेशानी खड़ी कर रही है l इसका सीधा मतलब है कि चीन का यह तो नेतृत्व कमजोर है या नेतृत्व भी इसमें शामिल है l किसी भी शांतिप्रिय देश को पड़ोसी देश को परेशान करने की नीतियां नहीं अपनानी चाहिए l क्योंकि किसी दूसरे की शांति भंग करके कोई भी शांति से नहीं रह सकता l और भारत एक कमजोर देश नहीं है और भारतीय सेना दुनिया की सर्वश्रेष्ठ सेना है l चीन की अतिक्रमणवादी नीतियों की बदौलत ही 52000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र भारत का चीन के कब्जे में है l हकीकत में तो चीन को उसे वापस भारत को देना चाहिए l लेकिन चीन और भी ज्यादा घुसपैठ कर रहा है l शायद ऐसा करके चीन भारत के धैर्य की परीक्षा ले रहा है l भारत एक बेहद शांतिप्रिय देश हैं l लेकिन आत्मरक्षा का अधिकार हर एक को है l इसलिए चाइना के नेतृत्व को यह सलाह दी जाती है कि वह एक अच्छे और शांतिप्रिय पड़ोसी की तरह ही रहे , और पूरी दुनिया में शांति, स्थिरता और विकास के युग को आरंभ होने दे l चीन के नेतृत्व को अपनी सेनाओं को पूर्ण रूप से काबू में रखना चाहिए , यदि कोई कमांडर इनके नेतृत्व को नहीं मानता उनकी अवहेलना करता है तो उससे कैसे निपटना है ,यह चीन के नेतृत्व को ही समझना है l उम्मीद है कि भविष्य में इस तरह की कोई भी घटना भारत और चीन के किसी भी सीमा क्षेत्र में नहीं होगी , चीन का नेतृत्व पूरी संजीदगी और जिम्मेदारी का परिचय देगा l