चीन से लड़ाई... कांग्रेस बनाम बीजेपी पर आई!

9 दिसंबर को तवांग में झड़प... खदेड़े गए चीनी चीन से लड़ाई... कांग्रेस बनाम बीजेपी पर आई! #IndiaChinaClash #India #IndiaChinaBorder #ATVideo | Shubhankar Mishra

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163159682797580

Amit Shah जी इन सवालों के जवाब कांग्रेस पार्टी और हम जैसे नागरिकों को तत्काल चाहिए। आप जवाब देने में अमित मालवीय की मदद ले सकते हैं।

1- बीजेपी और चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीसीपी) के बीच कौन से ऐतिहासिक रिश्ते हैं? शिवराज सिंह चौहान ने भी रिश्तों की बात कही है.इसके बाद 30 जनवरी 2007 को बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने सीसीपी के प्रतिनिधिमंडल के दौरे के समय ऐसा कहा था. इसके बाद राजनाथ सिंह ने 17 अक्टूबर 2008 को सीसीपी के पोलितब्यूरो के सदस्यों के साथ मीटिंग में इसको दोहराया था.

2. चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीसीपी) के बुलावे पर जनवरी 2009 में आरएसएस चीन क्यों गया था? राजनीति पार्टी नहीं होने के बावजूद आरएसएस को चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने क्यों बुलाया? उस समय आरएसएस की चीन के साथ हमारे संवेदनशील अरुणाचल प्रदेश और तिब्बत पर क्या चर्चा हुई?

3. चीन की सत्तारूढ़ सीसीपी के बुलावे पर 19 जनवरी 2011 को तत्कालीन बीजेपी के अध्यक्ष नितिन गडकरी पांच दिवसीय दौरे पर चीन क्यों गए थे?

4. नवंबर 2014 में सीसीपी के 'द पार्टी स्कूल' में एक सप्ताह की लंबी स्टडी के लिए तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने विधायकों और सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल चीन क्यों भेजा था?

5. नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान चार बार और प्रधानमंत्री बनने के बाद 5 बार चीन का दौरा क्यों किया? इसके अलावा पीएम मोदी ने भारत में चीनी प्रधानमंत्री की तीन बार आवभगत की. क्या नरेंद्र मोदी इकलौते ऐसे पीएम नहीं हैं, जिसने 6 साल में चीन के प्रधानमंत्री से 18 बार मुलाकात की? क्या पीएम मोदी की झूला डिप्लोमेसी काम आई?

6. जिस तरह राजीव गांधी फाउंडेशन ने किया, क्या बीजेपी उसी तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को सभी डोनर की सूची और विदेशों से मिले पैसे के स्रोत की जानकारी सार्वजनिक करने को कह सकती है?

7. जिस तरह राजीव गांधी फाउंडेशन ने किया, क्या बीजेपी उसी तरह विवेकानंद फाउंडेशन और इंडिया फाउंडेशन को सभी डोनर की सूची सार्वजनिक करने के लिए कह सकती है?

8. क्या बीजेपी उन डोनर के नामों को सार्वजनिक कर सकती है, जिससे उसने चुनावी बॉन्ड के जरिए करोड़ों रुपये लिए?

9. क्या 'ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी' को मिलने वाली फंडिंग, कुल पैसा और डोनर के नाम का बीजेपी खुलासा कर सकती है? 'ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी' ने 'ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी-चाइना एंड हॉन्गकॉन्ग' से कब और कितना पैसा लिया? राजकुमार नारायणदास उर्फ राजू सबनानी का 'ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी' से क्या कनेक्शन है?