MP: पीएम मोदी की हत्या वाला बयान देने वाले राजा पटेरिया की मुश्किलें बढ़ीं, इन धाराओं में हुआ एक्श

कांग्रेस ने राजा पटेरिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163159602057580

कांग्रेस पार्टी से जुड़े नेताओं की मानसिकता इस बात से जाहिर होती है कि वो किसी को भी शिखर पर नहीं देखना चाहते हैं और लगता है कि देश में अशांति का माहौल और आपसी भाईचारा को कायम नहीं रखना चाहते हैं।
इस पार्टी के नेताओं की छटपटाहट इस बात से जाहिर होती है कि इन्हें फूट डालो और लूट मचाओ वाली मानसिकता की खुली छूट नहीं मिल पा रही है।
माना देश में मंहगाई का ग्राफ बढ़ा है लेकिन इसमें पहले ही कंट्रोल करने या लगाम लगाने के लिए ठोस नीति क्यों नहीं बनाई गई। देश की मजबूरी यह है कि जनता चयन करें तो क्या?
एक ओर 70 साल का कांग्रेस का शासन और दूसरी ओर 9 साल बीजेपी का शासन। देश में तीसरा विकल्प में ऐसा कोई नहीं जिस पर थोड़ा भी भरोसा किया जा सके। विदेश में भारत की छवि सुदृढ़ हुई। सड़क आदि भी बेहतर हुई लेकिन मंहगाई ,सम्मान जनक रोजगार और स्वास्थ्य सुविधाओं में सरकार ऐसा कुछ भी नहीं कर पाई जिससे कहा जा सके कि सरकार ने आंतरिक मामलों में देश में मजबूती दी हो।