डोकलाम, गलवान और अब तवांग... 5 साल में 3 बार चीन को बैकफुट पर लाई भारतीय सेना

भारतीय सेना के साहस के आगे टिक न सके चीनी #ArunachalPradesh

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163159478532580

देश के पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में नौ दिसंबर की रात चीन की सेना तवांग में घुस आती है। बहादुर सैनिक मुकाबला करते हैं दोनों तरफ के सैनिक घायल होते हैं और फिर कथित शांति बहाल हो जाती है।

देश जी 20 का अध्यक्ष बना, गुजरात में रिकार्ड़ तोड़ जीत, का जश्न मना रहा भारतीय मीडिया यूक्रेन और रुस युद्ध के बारे में जितना जानता है उसे 48 घंटे तक देश की सीमा पर घटित इस घटना की जानकारी नहीं मिली।

ऐसा ही लद्दाख में हुआ था, पहले झड़प की खबर आई, फिर बीस से अधिक सैनिकों के शहीद होने की फिर सैकड़ों चीनी सैनिकों के मारे जाने के दावे हुए और अंत में न कोई घुसा है न हमारी किसी पोस्ट पर कब्जा है वाला बहुचर्चित बयान।

ईश्वर करे इस बार ऐसा न हो, लेकिन पाकिस्तान के मामले में पूरी ताकत से चिल्लाने वाले चीन मामले में चुप्पी क्यों साध लेते हैं यह जिज्ञासा का विषय जरूर रहता है।