India China Clash: भारत के 1 इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है- गृह मंत्री अमित शाह

भारत के 1 इंच जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं कर सकता है। हमारे जवानों ने जो वीरता दिखाई है, मैं इसकी प्रशंसा करता हूं। सेना ने कुछ ही देर में घुसे हुए सभी लोगों को भगा दिया: गृह मंत्री अमित शाह Amit Shah #IndiaChinaClash #India #IndiaChinaBorder #IndiaChinaTroopsClash #ATVideo

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163159449717580

Indian Army Says 'Hi' to PLA at Tawang

यह 9 दिसंबर का किस्सा है....अरुणाचल प्रदेश के तवांग के यांगतसे इलाके में LAC पर भारतीय सेना पेट्रोलिंग कर रही थी...यह इलाका बड़ी बड़ी Peaks वाला है... आस पास 16-17000 फ़ीट ऊंची चोटियां हैं.

अब चीन वालों को पता नहीं क्या हुआ....शायद किसी खुराफ़ात का इरादा था.. एकाएक 300 से ज्यादा चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुसे और 17000 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थित एक post पर कब्ज़ा करने के लिए बढ़ने लगे... उन्हें लगा था कि उस post पर बहुत ही कम संख्या में भारतीय सैनिक होंगे... उन पर हमला कर के post पर कब्ज़ा कर लेंगे आराम से.

उधर भारतीय फौजियों ने यह movement देखा.. और थोड़ी ही देर में वहाँ Mirror Deployment जैसा नजारा था... मतलब चीन के बराबर ही सैनिक हमारे भी आ गए थे.

यह देख PLA हक्कीबक्की रह गयी थी... फिर बहस हुई.. जो गाली गलौच और हाथपाई तक बढ़ी..... इसमें भारत के 6 सैनिक घायल हुए.. जो अभी गुवाहाटी हॉस्पिटल में हैं... वहीं चीन के 20 से ज्यादा सैनिक घायल हुए हैं.... वो पता नहीं कहाँ हैं... हो सकता है साल 6 महीने बाद उनकी कोई ख़बर आये.. चीन ऐसे ही अपने नुकसान की ख़बर छुपाता रहता है.

इस पूरी घटना में सबसे महत्वपूर्ण बात है बेहतर Infrastructure की वजह से तुरंत Troops का Deployment होना... कुछ ही घंटो में हमारे सैकड़ों जवान उस चोटी पर थे...जहाँ वैसे जाने में कई घंटे या दिन लग जाते.

पहले डोकलाम, फिर गलवान और अब तवांग.... भारतीय सेना ने चीन को अच्छा मज़ा चखाया है.... पिछले ही साल अक्टूबर में यांगतसे में ही ऐसी झड़प हुई थी... तब भारतीय सैनिकों ने चीन के सैनिकों को पकड़ कर detain कर लिया था...PLA ने कई दिन मिन्नतें की थी, तब जा कर छोड़ा था.

खैर आज का दिन चीन के लिए अच्छा नहीं था... इधर तवांग में नाक कटी.. उधर अफ़ग़ानिस्तान में चीनी लोगों के होटल में Suicide attack हो गया... UN में आतंकवादियों का पक्ष लेने वालों को पता लगने लगा है, कि आतंकवाद होता क्या है... और यह तो शुरुआत है