बिहार के सारण में जहरीली शराब से अब तक 53 मौतें, कई गांवों में छाया मातम, ताबड़तोड़ छापेमारी, 126 गिर

शराबबंदी वाले बिहार के सारण जिले के छपरा में जहरीली शराब से अब तक 53 लोगों की मौत हो गई. #Bihar #LiquorBan #Chhapra

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163167505377580

बिहार के मुख्यमंत्री करेगे "जनकल्याण यात्रा" पूरा प्रसाशनिक अधिकारी होगे संग लगायेगे दरबार ऑर होगा जनता का अरमान पूरा ,मुख्यमंत्री चाहते है सबका कल्याण ।।

संसार के भारत खंड के बिहर खंड में छपरा में हुए यह जहरीला जानलेवा मिलावटी शराब से हुए मौत का तांडव पर कुछ जानकार पत्रकार बन्धु द्वारा प्रकाशित वास्तविक सत्य खबर आप तक प्रस्तुत - क्या फायदा है नशा पान से ? बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का निर्णय सबके कल्याण में है ,खुद का ख्याल रखिए ऑर समाज को स्वच्छ बनाए ,खुद को ऑर अपने परिवार को सुरकछित बनाए ,नशा को त्याग दे ,शराब बंदी ही नहीं तमाम नशा बन्दी ऑर नियम कानून सत्य धर्म नीति विधि विधान मर्यादा का पालन ही जीवन साकार करेगे ,आज देखिए जैसा इक्छा उस प्रकार मौशम बिहार में मोतीपुर खंड में है ,कई का खबर झूठा हुआ कि सितलहर होगा , मगर मैंने लिखा ऑर बताया कि अधिक ठंड नहीं होगा ,वहीं हो रहा है ,जो सत्य है ओ सत्य है ,फिलहाल अगले निर्णय तक अधिक ठंड नहीं होगा । धन्यवाद्


बिहार की नाकामी दिखाई देती है नीतीश कुमार की नीतीश कुमार की सरकार ने इतने सारे लोगों को मौत के घाट उतार दिया इतने सारे लोग मर गए यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है 55 साल बढ़ सकता है आंकड़ा शराब जहरीली बटी है और विक्की है तो कई लोगों ने भी होगी भगत की शराबबंदी के शराब बंदी है बिहार में तो मगर यह शराब कैसी दिख रही है वह भी जहरीली शराब बन रही है और जहरीले शराब बन रही है और शराब माफियाओं से यह नीतीश कुमार जैसी सरकार पैसे भी लेती होगी तभी तो वहां पर धड़ल्ले से चल रही है यह शराब और बिक रही है उनके बने हुए शराब के ठेके बने हुए हैं तभी तो शराब चाहिए क्या करना चाहिए बड़े-बड़े अधिकारी नीतीश कुमार को इस्तीफा दे आप इस्तीफा