तवांग पर राहुल गांधी के बयान पर घमासान

तवांग पर राहुल गांधी के बयान पर घमासान राहुल का बयान..सेना का अपमान? #ATVideo #RahulGandhi #Congress #BJP | Rajeev Dhoundiyal

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163170678487580

वीडियो पूरे देश ने देखा कैसे हमारे जवानों ने चीन की सेना को सबक सिखाया था
लेकिन राहुल गांधी और उनके चमचे चीन का गुणगान और भारतीय सेना का अपमान करते हुए कहते है "चाइना वाले हमारे जवानों को पीट रहे है"ये तो गनिमत है कि मोदी सरकार है घुसपैठियों पर लड़ रही है सेना वरना कांग्रेस होता तो बंजर भूमि कह कर दान कर दिया होता हमारे देश में विपक्ष नहीं दुस्मनों के एजेंट हैं संसद में विपक्ष के साथ चर्चा होने चाहिए कहते हैं लेकिन राजिव गांधी फाउंडेशन में चीन से जो करोड़ों रुपए आये नेहरू जी ने बंजर भूमि कह कर दान किया राहुल गुप्त मिटिंग करने चीनी राजदूत से मिलने जा सकता है इस पर चर्चा नहीं होने चाहिए हिंदुस्तान पर चीनी सैनिकों ने गलत मंसूबों से आंख उठाई l उनके इरादों को समझ कर भारतीय सैनिकों ने कर दी ज़ोरदार ठुकाई l
आज का भारत राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए चंदा लेने वाला नहीं, 56 इंची सीने वाले श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व एवं विश्व की सबसे शक्तिशाली सेना व ईट का जवाब पत्थर से देने वाला नया भारत है ...जय हिंद


चीन युद्द की तैयारी कर रहा हे - राहुल गांधी ,

चीन को युद्ध की तैयारी कर रहा हे ये बड़ी बात हे या फिर ये की
" चीन को युद्ध की तैयारी क्यों करना पड़ रही हे "???

चीन को युद्ध की तैयारी करना पड़ रही हे ये क्या कम हे???
वरना एक वोह दौर भी था जब चीन के कहने मात्र से भारत के सीमावर्ती इलाको में सड़क बनाने के काम भारत सरकार द्वारा बंद कर दिए दिए जाते थे

कोई भी सेना बिना हथियारों और बैकअप फ़ोर्स के बिना 2 घंटे युद्ध में नहीं टिक सकती -- सोचो तब क्या हाल होते जब 2-3 दिन तक सेना तक हथियारों और बैकअप फ़ोर्स ही नहीं पहुंच पाता ?
भारत सरकार दो गुना तेजी से
BRO से रोड़ , टनल बनवा रही हे वहीँ DRDO से आधुनिक हथियार - भारतीय सैनिक गलवान और त्वांग जैसे चीनियों की गर्दन और रीढ़ की हड्डियाँ तो 1962 में भी तोड़ सकते थे पर तब ना तो उनके पास आधुनिक हथियार थे ना बैकअप फ़ोर्स जल्द पहुंच सके वैसी सड़के

चीन अकेला युद्ध की तैयारी नहीं कर रहा हे रे पप्पू और फिर चीन की तैयारी केसी हे ये गलवान में भी दिखा और पैंगांग त्वांग में भी

जूते खाऊ चायनीज