Rahul Gandhi की यात्रा पर विदेशी मीडिया क्या लिख रहा है?

राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक के लिए निकली भारत जोड़ो यात्रा अब पंजाब पहुँच चुकी हैं. 100 से ज्यादा दिन और लगभग 3000 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुके राहुल गाँधी अपनी यात्रा और भाषणों के कराना लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए है... आज इस Video में आपको ये बताते हैं कि राहुल और उनकी यात्रा के बारे में विदेशी मीडिया क्या लिख रहा है? #RahulGandhi #BharatJodoYatra #atoriginals #aajtak #ATDigital

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163260346937580

राजनाथ जी पूर्णत: सहमत हूँ ।

मोदी सरकार ने मीडिया पर बैन नहीं लगाया बल्कि मीडिया को ख़ूब पैसा ( विज्ञापन ) दिया जिससे मीडिया सरकार के एजेंडे पर चले और रात दिन समाज को बाँटने का काम करे ।

अगर कोई मीडिया संस्थान ऐसा हुआ भी जिसने पूरी तरह सरकार के आगे घुटने नहीं टेके तो उसे मित्र उद्योगपति ने टेक ओवर कर लिया ।

मोदी सरकार में मीडिया ख़ूब फल फूल रहा है । मोदी जी ने 8 साल में कभी मीडिया को इस क़ाबिल नहीं समझा कि एक प्रेस कांफ्रेंस कर लेते मगर मीडिया फिर भी लगातार बिना थमे बिना रुके सरकार के गुणगान में लगी है ।

जब मीडिया 24 घंटे गुणगान कर रही है तो फिर उसे बैन करने की क्या ज़रूरत है ??