पहलवानों की जीत, इस्तीफा दे सकते हैं बृजभूषण सिंह?

Wrestler Protest : रंग लाई पहलवानों की लड़ाई, इस्तीफा दे सकते हैं भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह #ATDigital #BrijBhushanSingh #WFI #Indian (Sayeed Ansari)

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163265317382580

#बृजभूषण_शरण_सिंह जी कैसरगंज लोकसभा से भाजपा से जीते हुये अकेले ऐसे सांसद और नेता हैं जो जनता से जुड़े मुद्दों पर अपने राजनीतिक जीवन की इस पूरी यात्रा में सीधे शासन/प्रशासन को चुनौती देते चले आ रहे हैं फिर वो चाहे समाजवादी पार्टी से सांसद रहे हों या भारतीय जनता पार्टी से।

उन्होंने कभी किसी भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की चाटुकारिता नहीं की बल्कि राजनीतिक पार्टियां उनकी साख के आधार पर उनको टिकट देती रही हैं और उसी साख के बलबूते ही वो कैसरगंज लोकसभा सीट से 2019 में लगातार तीसरी बार सांसद निर्वाचित हुये हैं,
वो कितने सभ्य,सरल एवं उपलब्ध सांसद हैं ये देश की मीडिया को देवीपाटन मंडल और उसके आसपास के ज़िलों में आकर पता करना चाहिये।

उनके लगभग 30/35 साल के राजनीतिक जीवन में उनपर कभी इस तरह का कोई आरोप नहीं लगा

प्रथम दृष्टया ये आरोप उनकी बेबाक छवि को धूमिल करने की उनके राजनीतिक दुश्मनों की साजिश भर लगती है।

कैसरगंज लोकसभा का मूल निवासी होने के नाते मैं उनकी छवि और कार्यप्रणाली से भली भांति परिचित हूं !

#भारतीय_कुश्ती_संघ