बागेश्वर धाम और किसी दूसरे धर्म के चमत्कार में क्या अंतर?

बागेश्वर धाम और किसी दूसरे धर्म के चमत्कार में क्या अंतर? धीरेन्द्र शास्त्री ने कैसे किया सनातन का झंडा गाड़ने का दावा? #BlackAndWhiteOnAajTak #BageshwarDham #DhirendraShastri #ExclusiveInterview #MadhyaPradesh | Sudhir Chaudhary

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163269641777580

श्रमण बनाम भ्ररमण:-बागेश्वरधाम के धीरेंद्रशास्त्री को 90% श्रमणों मात्र एक बेशर्म (जोकर )भगवान से जादा कुछ न है,न मानने व न समझने की जरुरत है।पर हां 10% अंधभक्तो के सबसे बडे शर्म भगवान हो सकते है।क्योंकि आज तक इस धरती पर मात्र दो भगवान का ही अवतार होता रहा है एक शर्मभगवान तो दूसरा बेशर्मभगवान । येसा श्रमणपंथ( श्रमण सनातन धर्म, श्रमणधर्म) का मानना है । इसके अलावा 33कोटि देवी देव व तीर्थमूर्ति , धर्म ग्रंथ में कही नही दिखे, ये सब भ्ररमणों के धंधे है। श्रमणों के मात्र श्रमणपुरुष (महाबीर बुद्ध,कबीर नानक,रबिदास,आदि) ही भगवान है। श्रमणों का धर्म मात्र श्रमणपंथ है। और सनातन कोई धर्म नही होता,यह एक साधन है साध्य कभी नहीं हो सकता,तो सनातन धर्म कैसे होगा।सनातन का धर्म है , श्रमणपंथ पर चल कर श्रमणसनातनी बनना है, श्रमणपंथ ही श्रमणों का (श्रमणसनातन धर्म,श्रमणधर्म) है। हां भ्ररमणों का सनातनधर्म और उनका देवीदेव भगवान हो सकता है, पर श्रमणों का नहीं।


*धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ब्राह्मण हैं !*
*उनकी तुलना आशाराम, रामपाल, मुरारी और रहीम से मत करिए।*
*जो ब्राह्मण बालक यज्ञ पूजा पाठ कथा कर्मकांड में उतरता है वह बचपन से ही यजमान के घर सप्ताह - सप्ताह भर रहकर पूजा पाठ, कर्मकांड और कथा किया करता है।*
*उसे सबसे पहले अपना चारित्रिक बल ही मजबूत करना होता है तभी वह अपने कर्म में जीवन पर्यंत लिप्त रह सकता है।*
*मिशनरियां, वामपंथी, और अन्य अधर्मी धीरेंद्र शास्त्री पर माया अर्थात् ( नारी) का भी आश्रय ले सकते है,*
*लेकिन मुझे पूरा विश्वास है वे इस ब्राह्मण बालक को डिगा नहीं सकेंगे।*
*इस तरह का यदि कोई आरोप उन पर अब लगता भी है तो वह असत्य ही होगा।*

*हर हर महादेव*


जिस दिन बागेश्वर धाम वाले धीरेन्द्र शास्त्री जी ने चुनौती देकर मिडिया में ये ऐलान किया था कि, वनवासी क्षेत्र में जाकर चावल के बदले जो मिशनरी हिंदुओ का धर्म परिवर्तन कर रहें हैं, वो उनकी बखिया उधेड़ देंगे ! उसी दिन तय हो गया था कि अब उनको घेरा जाएगा, उन पर लांछन लगाये जायेंगे उन पर हमले भी होंगे !

अब हम समस्त सनातनियों का ये दायित्व है की श्रीराम जी की वानर सेना के रूप में श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी के साथ खड़े होकर हर प्रकार से उनका साथ दें !

#धीरेंद्र_शास्त्री_जी #बागेश्वर_धाम_सरकार #हिन्दू #हिन्दुत्व #साहस_की_विजय #अब_अन्याय_का_अंत_हो


गुरुजी आपको आभास होता है तो थोड़ा बहुत काम देश हित में भी करो क्योंकि आए दिन देश में घुसपैठ हो रही है तो गद्दी पर बैठ कर के पहले से पहले बता दिया करो कि उधर से हमला होने वाला है या उधर से देख घुसपैठ होने वाली है यह भविष्यवाणी पहले से पहले कर दिया करो जो हमारे देश में कितने फौजी मारे जा रहे हैं वह नहीं मारे जाएंगे और हमारे देश का नुकसान होने से भी बच जाएगा अगर यह काम नहीं करते हैं तो श्याम मानव से चैलेंज स्वीकार करें दूध का दूध पानी का पानी करें उनके बताए ठिकाने पर जाकर के परीक्षा दें परीक्षा तो सीता माता ने भी दी थी वह तो सतयुग था आज तो फिर भी कलयुग है


राम राष्ट्र की संस्कृति है, राम राष्ट्र के प्राण है
राम के मंदिर का मतलब, भारत का नवनिर्माण है

नफरत के नहीं हम प्रेम के आदि है
हमे गर्व है की हम हिन्दुत्व वादी है

जय श्री राम जय श्री कृष्णा राधे राधे
जय हिंदुराष्ट्र
मैं चमत्कारों को महत्त्व नहीं देती और न ही हमारा सनातन धर्म ऐसा करता है,,हमारी निष्ठा अपने इष्ट में होती है और ये विश्वास रहता है कि वे जो करेंगे अच्छा ही करेंगे।
बागेश्वर धाम सरकार के श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी का विरोध यदि इस आधार पर होता है की वे हिन्दुत्व की बात करते हैं तो ऐसे विरोधियों का हम खुलकर विरोध करेंगे.
श्रीधीरेन्द्र शास्त्री जी व्यासपीठ से विधर्मी गुणगान नहीं करते,वे हिन्दू समाज में भेदभाव की बातें भी नहीं करते,,उनके दरबार में किसी की जाति पूछकर प्रवेश नहीं दिया जाता,वे आदिवासियों के बीच बैठकर भगवच्चर्चा करते हैं,वे राष्ट्र और धर्म के प्रहरी के रूप में हिन्दू समाज को जागृत कर रहे हैं.वर्तमान परिदृश्य में सर्वाधिक उपेक्षित ब्राह्मण समाज के पक्ष में मुखर रहते हुए भी किसी अन्य जाति के विरुद्ध कभी कुछ नहीं कहते.
इन सब बातों के आधार पर उनका विरोध हमारी परम्परा का विरोध होगा,,जिसे हम स्वीकार नहीं करेंगे.
किन्हीं बातों में मतभेद हो सकता है पर वा-मियों के विरुद्ध हम सब एक हैं ये सन्देश दिया जाना आवश्यक है.


जय जय श्री राम
जय हो बागेश्वर धाम सरकार की
जय हो पूज्य गुरुदेव दादा जी महाराज की
जय हो संन्यासी बाबा की
कवन सो काज कठिन जग माही
जो नहीं होई तात तुम पाई
ॐ बागेश्वराय नमः
ॐ बागेश्वराय वीर वीराय
हूं भट्ट स्वाहा
साधु जी सीताराम
कृपा करो प्रभु
अर्जी स्वीकार करो सबकी
सब दिन दुखियो का दुख दर्द दूर करो मेरे प्रभु
आप साक्षात हनुमान जी के स्वरूप में इस कलयुग में धरती पर अवतार लिए हो
में आपके धाम पर आकर आपके साक्षात दर्शन कर मेरा जीवन धन्य हुआ वहा पर आपके 3 बार दर्शन किए गुरु जी
मेरी भी अर्जी स्वीकार करना बहुत जल्द वापिस आ रहा हु आपके दर्शन करके मन और तन पवित्र हो जाता है
जय जय श्री राम


काज किये बड़ देवन के तुम, वीर महाप्रभु देखि विचारो।
कौन सो संकट मोर गरीब को, जो तुमसौं नहिं जात है टारो।
बेगि हरो हनुमान महाप्रभु, जो कुछ संकट होय हमारो।
को नहिं जानत है जग में, कपि संकटमोचन नाम तिहारो।
जय हो राम दरबार की
जय हो बागेश्वर धाम सरकार की
जय हो सन्यासी बाबा की
जय हो गुरूदेव की
जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम
पवनसुत हनुमान की जय
जय हो सीताराम सीताराम सीताराम
धर्म की जय हो
अधर्म का नाश हो
प्राणियों में सद्भावना हो
विश्व का कल्याण हो
हर हर महादेव


एक 22 व 25वर्ष का युवा संत अपने धर्म संस्कृति के उत्थान के लिए कार्य कर रहे है उसमें वह अपने आप को आगे बता रहा है तो वे धर्मवीर है वे हमारा गौरव है,लेकिन कुछ सनातनी स्वयं अपने खुशी शांति को विश्व की शांति व खुशी महसूस कर रहे हैं तो वे मानवता धर्म मानव जीवन में पाए जन्म के बाद भी इस धरती पर बोझ है अभिशाप है। सनातन हिन्दू सभ्यता संस्कृति के देश भारत का 1000वर्ष गुलाम रहना इसी मानसिकता का प्रमाण हैं जो स्वयं धर्म युद्ध (मनुष्य मानवता प्रयाय) में शामिल नहीं होंगे लेकिन धर्म युद्ध लड़ने वाले वीरों का परिहास करेगें जबकि जो सनातनी अपनी संस्कृति में जीवन यापन कर रहे हैं वे उन वीरों के बलिदान के कारण ही संपन्नता से जीवन यापन कर रहे हैं। सनातन हिन्दू सभ्यता संस्कृति के देश भारत का हर राष्ट्रवादी अपने सनातनी संतो के हर पग हर धर्म युद्ध में साथ है।जय श्री परशुराम जय श्री राम जय श्री कृष्ण हर हर महादेव


जय श्री राम जय बालाजी महाराज हनुमान जी जय हो जगत जननी मां जगदंबा भवानी शारदा माई मैहर वाली देवी मां पार्वती मैं आपको कोटि कोटि,शत-शत नमन ,एवं विनम्र निवेदन प्रणाम करता हूं बोलो हर हर महादेव हरि ॐ हरि ॐ जय मातृभूमि जय हिंदू ग्रंथ जय श्री राम जय श्री कृष्णा राधे राधे जय शिवशंकर भोलेनाथ जय हो श्री शनिदेव महाराज हनुमान जी जय श्री राम जय सियाराम श्री सिताराम श्री बागेश्वर धाम की श्री सन्यासी बाबा की जय बोलिए मैं सभी देवी देवताओं को प्रणाम करता हूं धन्यवाद मैं श्री पारसनाथ कश्यप जी आप लोगों को शुभ प्रभात और बहुत बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई हो