बागेश्वर वाले बाबा ने कहा, मैं जादूगर नहीं!

बागेश्वर वाले बाबा ने कहा, मैं जादूगर नहीं! #BlackAndWhiteOnAajTak #BageshwarDham #DhirendraShastri #ExclusiveInterview #MadhyaPradesh | Sudhir Chaudhary

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163269642357580

*बागेश्वर महाराज और सनातन धर्म के समर्थन में सनातन प्रेमी निकालेंगे यात्रा--*

!! *23 जनवरी, दिन-सोमवार को रामचरितमानस मैदान से निकलेगी समर्थन रैली--*!!

छतरपुर। इस समय सनातन धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। वहीं जिले के ग्राम गढ़ा में स्थित सिद्ध तीर्थ क्षेत्र बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के विषय में एक सुनियोजित षड्यंत्र रचा जा रहा है। सनातन धर्म के खिलाफ दुष्प्रचार करने वालों पर कार्यवाही की मांग करने एवं सनातन धर्म के समर्थन को व्यक्त करने के लिए 23 जनवरी की छतरपुर जिले के सनातन प्रेमी एक शांतिपूर्ण रैली निकालते हुए ज्ञापन सौपेंगे। नगर के संकट मोचन मंदिर में इस आशय को लेकर शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ज्ञापन सौंपने और समर्थन यात्रा निकालने की रणनीति बनाई गई।
बैठक के माध्यम से सनातन प्रेमियों ने कहा कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा छतरपुर जिले को देश भर में विख्यात किया गया है। उन्होंने भगवान बालाजी की कृपा और आशीर्वाद से वेदों में वर्णित ज्ञान के माध्यम से प्रार्थना के आधार पर लोगों के कष्ट निवारण और सनातन की अलख जगाने का काम किया है। यह कार्य अनेक सनातन विरोधियों को पच नहीं रहा है जिसके कारण उनके विरूद्ध तरह-तरह के षडयंत्र रचे जा रहे हैं। देश का सनातन समाज उनके साथ है, इस बात को व्यक्त करने के लिए 23 जनवरी दोपहर 12 बजे रामचरित मानस मैदान से रामधुन यात्रा निकाली जाएगी जिसमें शंख, झालर के साथ साधु संत और सनातन प्रेमी मोटे के महावीर मंदिर तक जाकर प्रशासन को ज्ञापन सौपेंगे। इस बैठक में श्रीराम सेवा समिति के संयोजक राकेश तिवारी, हिन्दू उत्सव समिति के पवन मिश्रा, व्यापारी संघ से डालडे मातेले, समाजसेवी राजेन्द्र अग्रवाल, सौरभ तिवारी, राजकुमार अवस्थी, कमल अवस्थी, लल्लूराम सेन, देवेश चतुर्वेदी, आशीष खरे, सूर्य कुमार बाजपेयी, विपिन गुप्ता, अनुजय पाठक एवं आचार्य उमेश चन्द्र द्विवेदी मौजूद रहे।

प्रदेश हेडलाइंस म.प्र.
विनोद मिश्रा-9584667429