#Aajtak पंहुचा बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार में

धीरेन्द्र शास्त्री के ऊपर जादू टोने के आरोप लग रहे हैं ऐसे में हमारी संवाददाता Sumi Rajappan पहुंची बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के दरबार में. देखिये #Exclusive रिपोर्ट रायपुर से | Neha Batham #ATVideo #BabaBageshwarSarkar

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163268304767580

धीरेंद्र शास्त्री को चैलेंज करने वालों को मेरा भी चैलेंज है,
हिम्मत हो तो ईसाई मिशनरियों के चमत्कारों को चैलेंज करने की भी हिम्मत दिखाए,
वे भी पानी में डुबो डुबो कर, या अन्य तरीकों से चमत्कार के जरिए सिर्फ हिंदुओ को ईसाई बनाने में लगे हैं।
कुछ शास्त्रार्थ उनके साथ भी करिए,उनके चमत्कारों की गहराई तक पहुंचने की हिम्मत दिखाए, या फिर अपनी वास्तविक मंशा जाहिर कीजिए।. सभी हिन्दूओं से निवेदन है। बाबा बागेश्वर धाम सरकार बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी का समर्थन करें। नहीं तो कोई बाबा या साधू संत हिन्दू सनातन धर्म व हिन्दू संस्कृति को बचाने की हिम्मत नहीं करेगा।

नोट-पाखंड और अंधविश्वास का मैं बिल्कुल भी समर्थन नही करता ! लेकिन जहां श्रद्धा और विश्वास की बात आती है तो श्रद्धा और विश्वास से ही पत्थर की मुर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा होती है और लोगों को उस पत्थर की मूर्ति में परमेश्वर के दर्शन होते है ! जय सनातन !
जय श्री राम


टाइम निकाल कर इस वीडियो को जरूर देखें क्योंकि कोई भक्त राम नाम का प्रचार कर रहे है तो बदनाम करने के चक्कर में धर्म विरोधी लोग लगे हुए हैं कि किस तरह से बदनाम किया जाए जहां पर लोगों की आस्था हैं जहां सिर्फ और सिर्फ गरीबों का भला होता है लोगों का कल्याण होता है ऐसे नेक दिल इंसान को तोड़ने में लगे हुए हैं पूरी वीडियो जरूर देखें आज बजरंगबली के आशीर्वाद से इन बेजुबान जीवो के भूखे पेट को भरा जा रहा है और इस कलयुग में साक्षात बजरंगबली आ चुके हैं जो रात और दिन राम नाम की महिमा को उजागर करने में लगे हैं दूसरे धर्म से हमें कोई मतलब नहीं हैं लेकिन अपने धर्म का प्रचार प्रसार सदैव करते रहेंगे जब तक यह जीवन है श्री राम को समर्पित है जय श्री राम


तुम लोग अपने स्वार्थ के लिए किसी भी धर्म को ऊंचा और नीचा बता सकते हो लेकिन आम आदमी के मुद्दे आप कभी नहीं उठाते आम आदमी की आवाज को कभी आप आवाज नहीं देते ऐसे छोटे-मोटे मुद्दे उठा कर के आप लोग सिर्फ अपनी टीआरपी बढ़ाना चाहते हो अगर उठाना है मुद्दा तो शिक्षा के बारे में बताइए बेरोजगारी के बारे में बताइए सत्ता के अगर सही कार्य है तो उसके आगे बढ़ाने का काम करें सत्ता के सही कार्य नहीं है तो उसका उसको खरीदने का प्रयास करें आपने हमेशा ऐसा कभी नहीं किया कभी कोई ऐसे मुद्दे पर आपने चर्चा की ही नहीं क्योंकि ऐसे मुद्दे आपके टीआरपी नहीं बढ़ाते आप की टीआरपी बलात्कार का मुद्दा उठाएगा सनातन धर्म को उंगली करके आप की टीआरपी बढ़ेगी अगर आप सनातन धर्म के अलावा किसी धर्म पर उंगली उठा कर देखिए आपका जीना मुश्किल हो जाएगा आप लाइव वहां से टेलीकास्ट कर रही है यही सनातन धर्म की ताकत है कि आप की आवाज भी पहुंच रही हैं और आप बोल भी रहे हैं लेकिन यही लाइव आप किसी अन्य धर्म के खिलाफ करते तो क्या आप इस प्रश्न को पूरा कर पाते अपने आप सोचे