कठुआ में राहुल गाँधी ने पहनी जैकेट, 125 दिन बाद ठंड का एहसास

कठुआ में राहुल गाँधी ने पहनी जैकेट, 125 दिन बाद ठंड का एहसास। देखिये खास रिपोर्ट Neha Batham | Arpita Arya | के साथ | Sunil Bhat | #ATVideo #BharatJodoYatra

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163267962487580

आज राहुल गांधी जी द्वारा कन्याकुमारी से कश्मीर तक की जो पदयात्रा विगत 125 दिन लगभग होने को है और 3400 किलोमीटर यात्रा लगभग कर चुके हैं । देश के अंदर विगत कई वर्षों से जो लोग कहते थे, राहुल गांधी सोने के चम्मच से खाना खाते हैं। राजसी परिवार में जन्मे है । देश के धरातल का जिन्हें ज्ञान नहीं है ,आज आपने उनकी बोलती बंद कर डाली है। आज जो देश को चला रहे हैं गर्म कपड़े ,जैकेट पहनकर वातानुकूलित कमरों में बैठकर निश्चित तौर पर उनकी अंतरात्मा की आवाज भी जरूर उनके दिल से कहती होगी ,यह वास्तव में कितना बड़ा तपस्वी है। इतनी कब कपाती ठंडी में इतनी लंबी यात्रा सफेद टी-शर्ट पहनकर कर रहा है । वास्तव में महात्मा गांधी के बाद दूसरा गांधी व तपस्वी राहुल ही है। देश की आजादी से पहले और अब तक महात्मा गांधी के बाद केवल गांधी राहुल ही है, जो इतनी बड़ी पदयात्रा एक विजन को लेकर चल रहे हैं ।उनका विजन है, देश के अंदर बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व आम जनमानस विगत 8 साल से लगातार इसका सामना करते आ रहा है। युवा तरस रहे नौकरी के लिए लेकिन रोजगार नहीं है। देश के अंदर जो प्यार मोहब्बत मे दिन पर दिन जो कमी आ रही है। उसी दूर करने के लिए अपनी पदयात्रा से लोगों को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। निश्चित तौर पर देश की जनता आपकी ओर नजर लगाई बैठी है। जब जब देश में कांग्रेस कमजोर हुई है, देश कमजोर हुआ है ।
देश की जनता आपको दिल से सलूट करती है जय हिंद, जय भारत ।। डॉ गणेश उपाध्याय, उधम सिंह नगर। उत्तराखंड।