बाबा बागेश्वर का लाइव टेस्ट!

बाबा बागेश्वर का लाइव टेस्ट! #BageshwarDham #DhirendraShastri #ATVideo

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163271293317580

Sachin Shukla अभी 2 साल ही गुजरे हैं जब यही लोग
बेड , ऑक्सीजन और दवाई के लिए मिन्नतें कर रहे थे !
आज एक बाबा के लिए किसी से भी लड़ने को तैयार हैं !

आध्यात्म बहुत पवित्र चीज है और “पाखंड” सबसे ख़तरनाक !
पाखंड केवल धार्मिक नहीं होता व्यावहारिक भी है !

होंगे धीरेंद्र शास्त्री के ईश्वर से सीधे नेटवर्क आप सबका भी है !
जो मान रहा है उसे मानने दें आप अपना काम करें !
आपको पसंद नहीं है आप दूरी बना लें वो आपका निजी मामला है उसे आपसे कौन वापस ले सकता है !

हाँ लेकिन ख़ुद भी इतना मानसिक मज़बूत रहें कि भविष्य में आप कहीं उसी क़तार में खड़े ना दिखाई दें!!


हवा को दिखा सकते हैं क्या ???
नहीं ना, आप 4G 5G नेटवर्क की रेंज को दिखा सकते हैं ?? नहीं ना , तो फिर श्रद्धा विश्वास भरोसा यह सब कैसे देख पाएंगे ?
सबका अपना अपना कनेक्शन है परमात्मा से अलग अलग ।
परमात्मा की कृपा अलग अलग व्यक्ति पर अलग अलग होती है ।
तो हम कैसे कह सकते हैं कि कुछ लोगों की श्रद्धा अंधश्रद्धा है या अंधविश्वास है या,जो भी अभी इन दिनों चल रहा है,इसको हम बकवास नहीं कह सकते। क्योंकि हमने ऐसे कई स्थान प्रत्यक्ष देखे है जिनपर जाकर कोई भी अपनी श्रद्धा विश्वास व्यक्त कर रहा है,समस्या समाधान और स्वास्थ्य लाभ ले रहा है।
कोई भी किसी भी प्रकार से श्रद्धावश होकर कोई भी अपने अपने परमात्मा से जुड़ सकता है।
तो हम किसी के भी विरोधी नहीं हो सकते ....तो फिर वर्तमान में जो विरोध चल रहा है वह किसी की आस्था को नष्ट करने वाला दुष्कृत्य है....ये महापाप है!!!!!

और यदि ये सनातन,घर वापसी ,हिंदुत्व और भी अन्यान्य बातों का विरोध कर रहा है तो वह श्याम मानव जैसे ,मानव के भेष में दानव ही है।


सनातन धर्म की खूबसूरती उसकी अच्छाइयों की वजह से है ना कि ढोंग पाखंड फैलाकर नाम कमाने की वजह से तुलसीदास जी से बड़ा हनुमान भक्त शायद ही दुनिया में कोई हो वह उसे स्वयं मिलते भी थे और उसे रामचरितमानस लिखने के लिए पर्याप्त बातचीत भी कर लेते थे लेकिन कभी उन्होंने इस तरीके का ढोंग पाखंड नहीं फैलाया ना ही कभी यह सब दावा किया कि मैं तुम्हारा सब कुछ बता दूंगा यह कर दूंगा वह कर दूंगा यह सब पाखंड है इस कदर कुछ हिंदू धर्म की महानता जब स्वयं इंद्र ने कोई गलत कार्य किया तो उसको भी उन्होंने गलत ही कहा संकोच नहीं किया और जब स्वयं परम पिता ब्रह्मा ने भी गलत कार्य किया तो उनको भी पूजनीय नहीं माना और उनकी भी आलोचना करें यही हिंदू धर्म की सबसे बड़ी महानता है कि हम सभी गलत को गलत कहने से कभी नहीं झुकते और सच को साइंटिफिक रीजन को ही प्राथमिकता देते हैं