धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरे गुरु श्रीराम भद्राचार्य बोले- सवाल उठाने वाले हिंदू, लेकि

स्वामी रामभद्राचार्य अपने शिष्य धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतर आए हैं #BageshwarDham #BageshwarBaba | Ravish Pal Singh

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163281399617580

मैं नहीं जानता यह शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद कौन है जिसने बालाजी के परम भक्त बागेश्वर धाम के पुजारी पंडित धीरेंद्र शास्त्री को , जिन्होंने कभी चमत्कार का दावा नहीं किया,अनर्गल चुनौती दी है परम आदरणीय एवं ज्ञानी शंकराचार्य महोदय आपको मालूम होना चाहिए कि शास्त्रानुसार श्री राम जी और श्री कृष्ण जी अपार शक्तियों के स्वामी थे। वह चाहते तो रावण के साथ और महाभारत युद्ध को रोक सकते थे और करोड़ों जाने बचा सकते थे लेकिन उन्होंने नहीं रोका क्यों अगर आप बहुत बड़े ज्ञानी हैं तो इसका जवाब दे दो । यही आपके प्रश्न का भी उत्तर है ।


एक मोहम्मद पर टिप्पणी हुई तो देश समेत पूरे इस्लामिक देश के शांतिदूत बिलबिला उठे,और यहाँ आये दिन दो कौड़ी के लोग एवं उनके चमचे जब मन मे आया तब हमारे धर्मग्रंथों पर एवं हमारे इष्टों पर अमर्यादित टिप्पणी कर देते हैं,क्योंकि ये (वामपंथी, जाहिल,लंपट, निशाचरी) मनोवृत्ति वाले नाली के कीड़े जानते हैं कि उनके ही (हिन्दू) धर्म के लोग अपने धर्म को लेकर के वफादार नही है अर्थात कमी निकालने वाले हैं
बरहाल हर युग मे राक्षस हुए हैं जब हमारे ब्रह्मऋषि जप तप साधना इत्यादि करते तो वे (राक्षस)विघ्न डालने अवश्य ही पहुँचते थे क्योंकि उन्हें अपनी अस्मिता धूमिल होने का खतरा नज़र आता था। तो फिर कलयुग और उसके राक्षस इस युग मे कहाँ पीछे रहने वाले हैं।
जय सनातन
जय श्री बागेश्वर बालाजी महाराज