भारत के वैज्ञानिकों को पृथ्वी से 880 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर से मिला रेडियो सिग्नल

भारत के वैज्ञानिकों को पृथ्वी से 880 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर से मिला रेडियो सिग्नल #LightYears #RadioSignal

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163280832902580

Shakeel Idrishi कल मैंने 750 रु किलो की दर से घी लिया।

पिताजी बोले कि हमारे समय में तो इतने रुपए में 'ढ़ेर सारा' घी आ जाता।

मैंने बोला, पिताजी ढ़ेर_सारा यानी क्या? उदाहरण देकर समझाइये।

मेरी बात सुन पिताजी शांत रह गए।

मैंने फिर पूछा, पिताजी ढ़ेर_सारा मतलब क्या?

पिताजी कुछ नहीं बोले, बस चुपचाप छत पर आ गए।
ऊपर आकर वो शांति से बैठे, पानी पिया फिर बोले...

बेटा, 'ढ़ेर सारा' यानि बहुत_सा...

उदाहरण देकर कहूँ तो हमारे समय में इतने रुपए में इतना घी आ जाता कि पूरा मोहल्ला एक एक कटोरी घी पी लेता

मैं बोला... पिताजी, ये उदाहरण तो आप नीचे भी दे सकते थे ?

बेटा, नीचे बहुत भीड़ थी और "भीड़ को उदाहरण समझ नही आता है।"

मैं बोला, पिताजी में समझा नही...
'भीड़ को उदाहरण' क्यों समझ में नही आता है क्या ?
.
पिताजी बोले... एक बार मोदी जी ने कहा था कि "विदेशों में हमारे देश का बहुत पैसा जमा है।"

भीड़ ने कहा कि... कितना?

तो मोदी जी ने उदाहरण देकर समझाया, "इतना कि पूरा पैसा अगर वापस आ जाए तो सभी के हिस्से में 15-15 लाख आ जाए।"
बस सुनने वालों की भीड़ तभी से "15 लाख" मांग रही है।

और ये उदाहरण अगर मैं नीचे देता तो हो सकता है कि कल कई लोग अपनी अपनी कटोरी लेकर घी मांगने आ जाते।