भारत में Rice से ज्यादा Reels का Production

भारत में Rice से ज्यादा Reels का Production भारत के युवा, Reels बनाने में व्यस्त हैं! #BlackAndWhiteOnAajTak #Reels #ContentCreator #SocialMediaInfluencer | Sudhir Chaudhary #RE

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163283109977580

ऐसे विकास की भी जरूरत जो हरेक हाथों को काम दे सके जिससे खुशहाली की और सराहनीय इतिहास भी इस दौर का लिखा जा सके ? क्या हम अंधाधुध विकास जिसमें केवल दोहन जो देश की शान हिमालय को भी हिलाकर रख दें आखिर प्राकृतिक संपदाएं कहां भागी जा रही है देश दुनिया के बुद्धिजीवी इस सच को जानकर भी आखिर किस तरह की विवशता ? हड़बड़ी की वजह ? अब तो ये लगने लगा कि कहीं देश दुनिया का विकास अभिशाप साबित न हो जैसे विज्ञान विनाश का कारण न बने ठीक इसी तरह विकास भी प्रकृति को चुनौती कहें या किस तरह के आमंत्रण की ओर बढ़ रहे देश दुनिया का मुकाम अनिश्चितता भरी कहें प्रकृति में आज भी सब कुछ पर्याप्त मात्रा में पर क्या तमाम संतुलनो को अनदेखा करना आखिर दुनिया के दिग्गजों की किस तरह का जुनून कहें या आज की भाषा में दुनिया की रफ्तार कैसा होड़ ?आने वाली पीढ़ी को क्या देने जा रहे ?इस पर मंथन संभावित भी ? ह्रीं शारदा भवानी दत्तात्रेय महामुनि कृष्णा




+