राहुल गांधी की सदस्यता जाने के पीछे का क्या है नियम? सुनिए अधिवक्ताओं का पक्ष

राहुल गांधी की सदस्यता जाने के पीछे का क्या है नियम? सुनिए अधिवक्ताओं का पक्ष (आशुतोष श्रीवास्तव) (सुमित चंदर) #Dangal #RahulGandhi | Chitra Tripathi #ATVideo

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163449891552580

कांग्रेस का चेहरा चरित्र और चाल
नेशनल हेराल्ड केस में जमानत मिल गई। पवन खेड़ा जी को जमानत मिल गई।
जब उपरोक्त घटनाक्रम हुआ तो कांग्रेस पार्टी को माननीय न्यायालय एवम भारतीय न्याय प्रणाली में विश्वास होता है लेकिन जब माननीय राहुल जी को दोषी सिद्ध किया जाता है तो इन लोगो को ये न्याय प्रणाली त्रुटिपूर्ण लगने लगी।
जब कांग्रेस ने महाराष्ट्र, हिमाचल, छत्तीसगढ़, राजस्थान में सरकार बनाई, जब माननीय राहुल जी सांसद चुने गए, जब बंगाल उपचुनाव में कांग्रेस ने टी एम सी एवम भाजपा प्रत्याशी को हराया तो सब ठीक है लेकिन जब और जहां ये हार जाय, जनता इनको वोट न दे तो लोकतंत्र खतरे में आ जाता हैं। क्या कांग्रेस बताएगी के दिल्ली,तमिलनाडु,पंजाब,आंध्रप्रदेश में लोकतंत्र है या खत्म हो गया क्योंकि यहां पर कांग्रेस की सरकार नहीं है किंतु भाजपा की भी नही है।कांग्रेस 3500km लम्बी यात्रा निकाले, रोज भाजपा और भारतीय सरकार को जी भरकर कोसे, गालियां दे, सी ए ए, अग्निवीर पर सारे देश में प्रदर्शन करे आगजनी करे ओर ये सब नेसनल मीडिया में छाया रहे तो ठीक लेकिन फिर ये लोग कहते है के मीडिया बिक गया है।
क्या कांग्रेस पार्टी बता सकती है कि राहुल जी का एक भी कोई उपक्रम या उधम ऐसा हो जो उनको एक गंभीर व्यक्तिव का स्वामी सिद्ध करता हो या जिससे लगता हो के वो एक सांसद बनने लायक है, दरअसल वो पहले ही अयोग्य थे बस अब ये घोषित हुआ है।
मानहानि के चार केस अभी भी माननीय राहुल जी पर लंबित है जिनमे निर्णय आना बाकी ही जो इस प्रकार है, ये बताने के लिए काफी है कि वो अपने आप को भारतीय कानून से उपर समझते है एवम जिसको जो चाहे कह सकते है।
1. 2014 राहुल जी ने महाराष्ट्र में संघ पर आरोप लगाया के उसने महात्मा गांधी की हत्या कराई थी ये की भिवंडी में लंबित है।
2. 2016 गुवाहाटी असम मानहानि का केस, वैष्णव मठ बारपेटा सतरा जिसमे उन्होंने कहा के संघ ने उन्हें मठ में प्रवेश नहीं करना दिया, की न्यायालय में लंबित है।
3. 2018 झारखंड जब उन्होने कहा के मोदी चोर है मानहानि का केस माननीय न्यायालय में लंबित हैं।
4. 2018 महाराष्ट्र मझगांव शिवडी जब उन्होंने गौरी लंकेश की हत्या को संघ और भाजपा से जोड़ा, केस अभी माननीय न्यायलय में लंबित है।
सादर




+