कांग्रेस पार्टी के दफ्तर पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

कांग्रेस पार्टी के दफ्तर पहुंचे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह, ग्राउंड से ताजा अपडेट दे रही हैं आजतक संवाददाता Mausami Singh #हल्ला_बोल #RahulGandhi | Anjana Om Kashyap

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163449654142580

2013 मे सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर किसी सांसद को दो बर्ष या अधिक की सजा होती है तो सांसद की सदस्यता रद्द होनी चाहिए ,इस फैसले से लालू यादव फंस रहे थे अतः तत्कालीन मनमोहन सरकार ने इसके विरुद्ध एक अध्यादेश लाई , राहुल गांधी तब कांग्रेस के राजकुमार थे , उन्होंने अपने को भ्रष्टाचार के विरुद्ध दिखाने के लिए उस अध्यादेश को फाड़कर फेंक दिया था ,यह भी नहीं सोचा यह कांग्रेस की सरकार और उसके पीएम का अपमान हो रहा था आज उस अध्यादेश का फाड़ना राहुल गांधी के सर पर आ गया । इसी को कहते हैं मियां की जूती मिया का सिर ।


गांधी ग्रहण हटा दिया है बीजेपी ने अब कोई मत बोलना की गांधी या नेहरू परिवार किसी को आगे नहीं आने देता अब राहुल गांधी जी सांसद भी नही है अब जिसको भी बड़ा नेता बनना है कांग्रेस पार्टी में वो ताकत झोंके और दिखा दे की कांग्रेस में गांधी परिवार के अलावा पार्टी को बजबूत करने की हैसियत है ये सब कांग्रेस की बीजेपी की मिली भगत से हो रहा है की इसको पीछे करो उसको आगे जबकि नतीजा यही निकलना है की बीजेपी की हेगड़ी राहुल गांधी को ही उतारनी है क्यूंकि मोदी अमित शाह की उम्र निकल रही है


जांच बिल्कुल जारी रहनी चाहिए केजरीवाल उर्फ़ केजरूदिन खुजलीवाल का इस्तीफा होना चाहिए किसी के दबाव में या किसी के कारण यह जांच बंद नहीं होनी चाहिए जो भी गुनहगार है जो भी आरोपी है चोर है वह सब बेनकाब होना चाहिए महामहिम कोर्ट न्यायालय पालिका से अनुरोध करूंगा किसी को जमानत नहीं मिलनी चाहिए बिल्कुल कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो अब समय आ गया है दिल्ली की सरकार बदलने का बहुत हो गया बहू बेटियों पर अत्याचार बहुत हो गया आंख मिचौली दिल्ली मांगे योगी सरकार योगी मॉडल दिल्ली चहिए मैं तो तहे दिल से सलाम करता हूं हमारे केंद्रीय जांच एजेंसियों को सीबीआई ईडी एनआईए को तहे दिल से सलाम हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी जिंदाबाद हमारे यशस्वी श्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी जिंदाबाद


विगतीन साल बाद विगयापन की चयन प्रक्रिया में बदलाव कर अप्रेंटिस वाले बच्चे को एक ही परीक्षा में तीन बार आरक्षण देकर फेल बच्चे को पास कराया गया 13-04-2022ओर 25-11-2022 के नोटिस निकालकर हमसभी को इन prove के साथ आवेदन सहित nodal rrb bhopal ओर ministry of railways को आवेदन देकर अपनी बात को सरकार ओर कोर्ट तक रखना है और एक दिन आंदोलन कर अपनी जीत सुनिश्चित करना है ताकि जो भी भाई 4-6 no से छुट रहे हैं उन सभी का बहाली हो सके इसके लिए एक date fix kre ताकि आकर अपनी बात को उठाए खासकर दलित और पिछड़े वर्ग के छात्र एक साथ शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करके अपनी बात को सड़क से संसद तक नहीं उठाए तो हमलोगो का हक मार लिया जाएगा भाइयों अभी भी वक्त है क्योंकि कोर्ट भी सड़क का movement देखता है क्योंकि यही एकमात्र रास्ता है हमलोगो को इसी मुद्दे पर जीत मिलेगा न कि CCAA 20% &50% मुद्दे पर
20 March को सभी भाई अविलंब दिल्ली ministry of railways पहुंचे ताकि हमलोगो का जीत 100% सुनिश्चित हो


जय हिंद जय भारत आज तक चैनल वालों से कहना चाहता हूं पूरे भारत के लोग मीडिया पर विश्वास करते हैं आप लोग सही बात क्यों नहीं बताते हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गलत है नरेंद्र मोदी जी ने जो देश छोड़कर भाग गए भगाए गए विजय मालवीय चस्का मोदी अनाड़ी के खिलाफ अगर गांधी बोलते हैं नरेंद्र मोदी जी को बहुत जलन हो रहा है हो जाती है आज भारत में कोई सही बात बोलता है उसको जेल में डाल देते हैं आज तक चैनल वालों में हिम्मत है तो क्यों नहीं बोलते नरेंद्र मोदी दोस्त के बारे में जो देश का पैसा लेकर विदेशों में चले गए दलाली करना छोड़ो राहुल गांधी किसी से नहीं डरते गीदड़ की धमकी से कभी नहीं डरते जय हिंद जय भारत कांग्रेस जिंदाबाद राहुल गांधी जी हम आपके साथ हैं


सदस्यता रद्द करना असंवैधानिक है क्योंकि अभी अपील का समय है अपील मियाद बाद स्पीकर के पास कोपी आने के बाद इन्हें नोटिस देकर उनसे स्पष्टीकरण लेते हुए क्या आपने इस आदेश के विरुद्ध अपील की है यदि नहीं किए तो क्यों नहीं आप की सदस्यता निरस्त की जाए ऐसा स्पीकर को करना चाहिए जो नहीं किया इसलिए मेरी जानकारी में यह सदस्यता रद्द करना असंवैधानिक है सर्वप्रथम इनको इनके आदेश के विरुद्ध अपील करके सजा को स्थगित करना होगा उसके बाद स्पीकर के आदेश जो निरस्त किया गया सदस्यता उसकी सर्टिफाइड कॉपी लेकर तथा अपील स्थगन आदेश की कॉपी लेकर सुप्रीम कोर्ट में अपने संविधानिक राइट का उपयोग करते हुए ऊपर की अदालत में इस आदेश को चुनौती देना होगा जो सदस्यता निरस्त की गई है


कांग्रेस लाओ देश बचाओ लोकतंत्र बचाओ अभियान तेज करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एंड कंपनी जो संघ प्रमुख मोहन भागवत एंड कंपनी के लोग भारत को लूटने ठंगने वाले गिरोह को खड़ा किया है और भारतीय संविधान लोकतंत्र और मानवता को समाप्त करने पर आमादा हैं। राहुल गांधी बहुत पहले से मोदी सरकार के नाकामियों को उजागर कर रहे थे। और मोदी सरकार और गोदी मीडिया और भाजपा और संघ परिवार के लोग उनके खिलाफ अनाप शनाप बकते हुए उन्हें कमजोर करने पर आमादा थे।
अब राहुल गांधी ही मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हो गये है। मोदी सरकार बौखलाहट में घबराकर हर तरह के हथकंडे अपनाए हुए हैं लेकिन भाजपा सरकारों और भाजपा और संघ परिवार का सफाया सुनिश्चित हो जायेगा।


मंद बुद्धि राहुल गांधी नहीं है

मंद बुद्धि वो है जो
कोंग्रेस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की चाटुकारिता कर रहे हैं

सुप्रीया श्रीनेत भी मंद बुद्धि है
कोंग्रेस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की चाटुकार कर्मचारी हैं
इसको राज्यसभा की सीट चाहिए
इसलिए अनाप शनाप बक बक करतीं रहतीं हैं
बिना तथ्यों के

राहुल की सदस्यता रद्द कराना
कोंग्रेस प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी की एक चाल है
मंद बुद्धि पिंकी को आगे लाने के लिए
राहुल के रहते मंद बुद्धि पिंकी को आगे नहीं लाया जा सकता था
अब वायनाड में उप चुनाव होगा
मंद बुद्धि पिंकी चुनाव लड़ेंगी

हां हां हां

आर गोस्वामी




+