सिक्योरिटी, बाउंसर और लग्जरी गाड़ियां... ऐसे हैं करौली आश्रम के बाबा संतोष भदौरिया के ठाठ-बाट

सिक्योरिटी, बाउंसर और लग्जरी गाड़ियां... ऐसे हैं करौली आश्रम के बाबा संतोष भदौरिया के ठाठ-बाट (Simer chawla)

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163448665847580

बाबा सन्यासी होते है जिनको दुनियादारी से मतलब कम ही रहता है , ऐसे बाबा मिल ही नहीं रहे रही सुख सुविधा की बात तो सिर्फ एक टाइम भोजन मिल जाए तो समझते है प्रभु कृपा हो गई , लेकिन अफसोस आज के युग में बाबा तो हजारों है लेकिन सिर्फ सुख सुविधाओं के भोगी ही मिलते है , इन सबको देखकर तो योगी बाबा ही सही है जो की आज भी इन सब तथाकथित ढोंगियों से कम सुख सुविधा का उपयोग करते है , प्रदेश का राजकाज संभालने वाले से ज्यादा तो ये धर्म का धंधा करने वाले रहीस मालूम होते है जैसा कि मीडिया बता रही है !


Neeraj Sharma गीता में आप जैसे लोगो के बारे में लिखा हूवा है साफ साफ , की 4 तरह के लो ईश्वर की भक्ति करते हैं उनमें से आप जैसे लोग एक हैं जो भौतिक इच्छा के लिए ईश्वर की पूजा करते हैं ,ऐसे भक्तों को ईश्वर अपने श्रेष्ठ भक्तों में नही गिनता आप जैसे लोगो को अल्प ज्ञानी कहा गया है, दुनिया में घर पैसा गाड़ी जैसी चीजों के लिए ईश्वर को पूजते हो , कल को अगर ऐसा बाबा आ जाए जो ये बोले की करौली बाबा के पास आप 50 हजार का चढ़ावा चढ़ाते हैं तो अगर इस दरबार में 1 लाख का चढ़ावा चढ़ाओगे तो दुगना फायदा होगा तो तुम तुरंत उस बाबा के पास चले जाओगे।