पुणे: भाजपा का कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, देखिए

पुणे: भाजपा का कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, सुनिए राहुल गांधी को लेकर क्या बोले भाजपा के प्रदर्शनकारी नेता... देखिए आजतक संवाददाता पंकज खेलकर की ये रिपोर्ट #ReporterDiary (#PankajKhelkar)

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163451736707580

अब मज़ा आ रहा है
कॉंग्रेस अब फ्रंटफुट पर खेल रही है

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने पब्लिक भाषण में बताया था कि मेघालय की सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है।

ज़ाहिर है कि उन्हें गृह मंत्री के तौर पर काफ़ी कुछ मालूम होगा। फिर उन्होंने भ्रष्टाचार से जुड़े वो तथ्य पुलिस को क्यों नहीं दिये?

कांग्रेस ने इसीलिए CBI को पत्र लिखा है, कि वो श्री अमित शाह को बुलाये और उनसे वो सब जानकारी ले कर भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ कार्यवाही शुरू करे।

CBI से कांग्रेस ने ये भी पता लगाने को कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह पर उनकी पार्टी BJP या कोई दूसरी ताक़तों का अनुचित दबाव तो नहीं था, जिसके चलते उन्होंने मेघालय सरकार के भ्रष्टाचार से जुड़े तथ्यों को दबा दिया, ताकि उनकी पार्टी फिर से उसी सरकार से हाथ मिला सके।


अनु 102(1) उन प्रावधानों का उल्लेख करता है, जिनके आधार पर संसद के किसी सदस्य की सदस्यता समाप्त की जाती है । जबकि अनु 103(1) स्पष्ट रूप से कहता है कि अनु 102(1) में उल्लेखित आधारों पर किसी सदस्य की सदस्यता राष्ट्रपति द्वारा चुनाव आयोग की राय के आधार पर समाप्त होगी । राहुल गांधी जी की सदस्यता समाप्त करने में न राष्ट्रपति और न ही चुनाव आयोग पिक्चर में है । सीधा लोक सभा अध्यक्ष ने ही निर्णय ले लिया ।इससे बीजेपी की बदले की राजनीति का पता चलता है और यह भी साफ़ है की भाजपा राहुल गांधी जी से किस हद तक असुरक्षित महसूस कर रही हैं।




+