ईमानदारी तो यह कहती थी कि आपको क्षमा याचना करनी चाहिए थी.., राहुल गांधी पर सुधांशु त्रिवेदी का तंज

संपूर्ण लोकतंत्र के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने वाले लोग, सत्याग्रह के नाम पर महात्मा गांधी जी की समाधी पर जो कर रहे हैं उसमें सत्य के प्रति कोई आग्रह नहीं बल्कि अहंकार का दुराग्रह निर्लज्जता के साथ दिख रहा है. बीजेपी प्रवक्ता Sudhanshu Trivedi #ATVideo #Congress #BJP #RahulGandhi

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163454928497580

राजशाही की मानसिकता रखने वाले लोग स्वयं को कानून से ऊपर समझते हैं इन्हें लगता है कि हम हर चीज से ऊपर हैं हमारा कुछ भी नहीं बिगड़ सकता भले ही हम भ्रष्टाचार घोटालों लूट देश के दुश्मनों के साथ मिलकर षडयन्त्र में लगे रहें परन्तु इन्हें पता होना चाहिए कि जमाना बदल चुका है वह जमाने चले गए जब खलील खां फाख्ता उड़ाया करते थे और राजशाही तो कभी भी किसी की नहीं रही हमेशा के लिए परिवर्तन होता है और हो रहा है ।

हम जिन्हें कई बार समझने की भूल कर बैठते हैं और उन्हें आंकने में गलती कर देते हैं । इसी का नतीजा है यह जो धोखा देने का और झूठ बोलने का काम चल रहा है ।

चुनाव से पहले कैंब्रिज एनालिटिका का नाम शायद याद होगा जब यह चीन से चंदा लेने वाले और उनसे गुप्त समझौता करने वाले लोग चुनाव जीतने के लिए ऐसी संस्थाओं की मदद लेने के लिए तैयार हो जाते हैं जो सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए आंकड़ों में हेराफेरी करते हैं और एक माहौल बनाने की कोशिश करते हैं किसी के पक्ष में , तो यह लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं । यह किसी को भी साथ ले सकते हैं भले ही वह देश के दुश्मन भी हों ।
क्योंकि इन्हें अच्छी तरह पता है कि जो काले कारनामों का इतिहास है इनका जिसमें दलाली, घूसखोरी, देश के संसाधनों की लूट, राजनीतिक षडयन्त्र, देश के दुश्मनों के साथ मिलकर देश को ही धोखा देना, दुश्मनों से चंदा लेने के पीछे की साजिशें और भी अन्य बातें सामने आ सकती है और बहुत सारी साजिश सामने आ भी रही हैं ।
इन्हें डर है कि कोई ऐसा षडयन्त्र भी है जो अभी सामने आना बाकी है , जिससे इनके आजतक के काले कारनामे सामने आ जाएंगे । तो इनका यह प्रयास है कि कैसे भी करके यह सरकार सत्ता से दूर हो , जिससे इनके काले कारनामों पर पर्दा पड़ा रहे ।
इसीलिए यह हर जगह पर सरकार के फैसलों का विरोध करने खड़े होते हैं या अपने पाले हुए लोगों को आगे करके उन्हें पीछे से पैसे से लेकर हर तरह की मदद करते हैं ।

परन्तु अब यह तिकड़मबाजी चलने वाली नहीं है । सरकार तो अपना काम कर रही है और हिन्दुस्तान के लोग भी सब समझ रहे हैं और जागरूक हो रहे हैं । हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार इन लोगों की हर चालबाजी को नाकाम करने के लिए अपना संपूर्ण प्रयास कर रही है और हिन्दुस्तान के लोग भी एकजुट और संगठित होकर इसे नाकामयाब करेंगे और एक शक्तिशाली और समृद्धशाली हिन्दुस्तान का निर्माण करने के लिए अपनी भूमिका निभाने का काम करेंगे ।

जय हिंद ।
जय श्री राम ।


कांग्रेस पार्टी कट्टर विनाशकारी आतंकी राक्षस तंत्र को ही मानती है। जबरदस्ती भारत राष्ट्र की राज सत्ता पर कब्जा करना चाहती है। और इसके बाद में 1947 में चाचा नेहरू गांधी ने करो हिंदुओं की हत्या करके भारत राष्ट्र की भूमि पर आतंकी स्थान बांग्लादेश बनाए हैं वैसे ही 2047 में करोड़ों हिंदुओं की हत्या करके संपूर्ण भारत राष्ट्र को ही। कट्टर आतंकी राक्षस राष्ट्र बनाना चाहती है। कांग्रेस पार्टी सोनिया खान प्रियंका खान राहुल खान सभी मिलकर के कार्य कर रहे हैं। संपूर्ण विश्व के महाविनाश के लिए और यह भारत की न्यायपालिका को नहीं मानते हैं। यह भारत के लोकतंत्र को नहीं मानते हैं।


आज से कांग्रेस राहुल गांधी के समर्थन में सत्याग्रह करने वाली है यह कांग्रेस का अधिकार भी है लेकिन मैं इस सत्याग्रह को कांग्रेस का दुराग्रह ही कहूंगा कोर्ट के निर्णय को सड़कों पर चैलेंज करना दुराग्रह ही कहलायेगा कांग्रेस गांधी परिवार के लिए अलग से कानून चाहती है जिसमें गांधी परिवार के किसी भी अपराध के लिए कोई सजा ना हो यह मांग गांधी परिवार के चाटुकार प्रमोद तिवारी ने की है यानी कि बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर के संविधान को गांधी परिवार के लिए ताक में रख दिया जाये ऐसा आपातकाल में किया जा चुका है लेकिन तब गांधी परिवार का शासन था लेकिन अब ऐसा नहीं किया जा सकता क्योंकि आज बी जे पी का शासन है जो कि कानून के हिसाब से कार्य करती है