100 केस के बाद अतीक को कौन बचाता रहा?

100 केस के बाद अतीक को कौन बचाता रहा? गाड़ी पलटने की चाहत वाली नौबत क्यों? देखिए #10Tak, Sweta Singh के साथ | #ATLivestream

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/119512697705184

भारतीय न्यूज़ चैनल्स ने यह साबित कर दिया कि वह वाकई में बेमिसाल है। बेमिसाल यानी कि उनकी कोई मिसाल ही नहीं है।

अब मिसाल तो अच्छाई की भी हो सकती है और घटिया पन की भी। तो लगभग इन सभी न्यूज़ चैनल्स ने इस बात को साबित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी कि घटिया पन में इनकी कोई मिसाल नहीं है।

तो हुए ना यह बेमिसाल।

अक्सर रात में मैं विभिन्न खबरों को ढूंढता और पढ़ता रहता हूं। लेकिन कल पूरी रात बार बार अलग-अलग न्यूज़ चैनल की क्लिप्स यही बता रही थी कि अतीक अब यहां पहुंचा है, अब अतीक गाड़ी से उतरा है, अब अतीक ने यहां पर मूता है, अब अतीक यहां पर खाना खाएगा, अब अतीक क्या करेगा अब अतीक यह करेगा अब अतीक वह करेगा।

लेकिन किसी भी न्यूज़ चैनल में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय महिलाओं द्वारा 4-4 गोल्ड मेडल जीतने के ऊपर कोई विस्तृत रिपोर्ट देने की जहमत नहीं उठाई।

बल्कि यूं कहो कि यह न्यूज़ तो मेरे को उल्टा सोशल मीडिया से ही प्राप्त हुई। अब आप ही बताओ सोशल मीडिया घटिया हुआ या फिर हमारा यह दो कौड़ी का हमारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया

खैर विश्व मुक्केबाजी चैंपियन में तीन तीन गोल्ड मेडल जीतने के लिए तीनों भारतीय महिलाओं को शत-शत प्रणाम और ढेर सारी शुभकामनाएं।