राहुल गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस।

राहुल गांधी को अब सरकारी बंगला भी खाली करना होगा। लोकसभा हाउसिंग कमेटी ने राहुल गांधी को नोटिस भेज दिया है। #ATDigital #RahulGandhi

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163458535222580

बिहार

बिहार के औरंगाबाद और गया जिलों में पचमोन गांव से अनारबंसलिया गांव तक 6-लेन ग्रीनफील्ड वाराणसी-रांची-कोलकाता राजमार्ग के निर्माण के लिए भारतमाला परियोजना के अंतर्गत हाइब्रिड एन्यूइटी मोड के तहत 1690.82 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बिहार के गया जिले में अनारबंसलिया गांव से संग्रामपुर गांव तक 6-लेन ग्रीनफील्ड वाराणसी-रांची-कोलकाता राजमार्ग के निर्माण के लिए हाइब्रिड एन्यूइटी मोड के तहत 1486.65 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

बिहार राज्य में भारतमाला परियोजना के तहत खैन्टी गांव के चंदौली-चैनपुर रोड के साथ जंक्शन में भैरोपुर गांव (पैकेज-।।) के भभुआ-अधौरा रोड के साथ जंक्शन तक 6-लेन ग्रीनफील्ड वाराणसी-रांची-कोलकाता राजमार्ग के निर्माण को हाइब्रिड एन्यूइटी मोड के तहत 1240.93 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।

#PragatiKaHighway #GatiShakti