प्रियंका चोपड़ा के बाद शेखर सुमन ने खोली इंडस्ट्री की पोल, बोले- मेरे और बेटे के खिलाफ भी गैंगअप

प्रियंका चोपड़ा के बाद शेखर सुमन ने खोली इंडस्ट्री की पोल, बोले- मेरे और बेटे के खिलाफ भी गैंगअप किया #PriyankaChopra #ShekharSuman

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163469062072580

यार ये भी कोई बात हुई अपने पैसे से आदमी फ़िल्म बनाता है लाभ नुकसान का हिस्सेदार वह खुद है इसका खुद का धंदा है वह किस को लेगा किस को नहीं लेगा यह उसका अधिकार है वह किस के साथ मिलकर काम करेगा किस के साथ नहीं यह उसका व्यपार है आप यदि उनके कराइटेरिया मे नहीं आते तो वह आपको मुँह नहीं लगाएगा तो आपको शिकायत करने से या विकटम बनने से कोई फायदा नहीं फ़िल्म मेकिंग भी एक बिजनेस है और दूसरे बिजनेसो की तरह इसमें भी बिजनेस मेन या इन्वेस्टर को अधिकार है वह किस को पसंद करे किस को नहीं ये मी टू वाली लड़किया भी शिकायत करती है अंगूर खट्टे है इस लिए ये कपड़े उतराती है अपनी मर्जी से इनसे कोई जबर्दस्ती थोड़े है किस के साथ कुछ गलत किया है तो हाथो हाथ शिकायत करो क्यों बीस बीस साल बाद खुलासे करके किसी का चरित्र हनन करते हो और इन शिकायत करने वालीयों की भी यदि पोल खोलने लगजाये तो इनको मुँह छिपाने की जगह नहीं मिलेगी ये तो वैसी ही बात हुई की कोई पैसे लेकर काम कराती है और पैसे लेकर काम करवाने के बाद कहे इसने मेरे साथ गलत किया है यह कोई बात हुई बॉलीवुड मे सभी जानते है लड़किया जब नइ होती है ज़ब तक वह फेमस नहीं हुई तब तक उसकी ओकात एक डस्ट बिन से ज्यादा नहीं है जो भी आयेगा पीक मारके चला जायेगा और इस दौर सभी हीरोइनों को गुजरना पड़ा है जो सफल है उनको भी और जो असफल है उनको भी बस फर्क इतना सफल हीरोइन कम्प्लेन नहीं करती असफल है वह आरोप लगाते घूमती है


Prbhndas P हिन्दनबर्ग ये नही बोला है कि मोदी ने support किया है पैसे से, सिर्फ उसमे ये कहा है कि उसने अपने शेयर का रेट गड़बड़ी से बढ़ाया है अगर किसी को कोई दिक्कत है तो सुप्रीम कोर्ट जाए । हर बात में jpc का गठन होगा तो फिर तो संसद एक जांच कमेटी की तरह बन जाएगी। और जो बीबीसी को बोल रहे हो वो कोन सी भारत की संवैधानिक संस्था है जिस पर विस्वास किया जाए उसको तो uk govt फण्ड करती है। और हा मैं एक गौरवान्वित हिन्दू हु मुझे गर्व है उसपे, और बात समझदारी की है तो इतना तो दिखता है मुझको की क्या सही है और क्या गलत।