प्रयागराज: दो ट्रकों का टक्कर, एक ट्रक गंगा नदी में जा गिरा

प्रयागराज-कर्जन पुल पर ट्रकों की टक्कर टक्कर के बाद एक ट्रक गंगा नदी में गिरा #Prayagraj #Accident #ATVideo #AajSubah Arpita Arya

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163468389152580

जो सामर्थ्य होते हुए भी पवित्र जल वाली कल्याणमयी गंगा का दर्शन नहीं करते वे जन्म के अन्धों पंगुओं मुर्दों के समान है who do NOT see Ganga holy water in spite of having ability they r like blind crippled dead by birth
मन वाणी क्रिया द्वारा होने वाले पापों से ग्रस्त मनुष्य भी गंगा जी का दर्शन करने मात्र से पवित्र हो जाता है-इसमे संशय नहीं है NO doubt that EVEN person suffering from sins committed by mind speech action becomes pure JUST by seeing Ganga ji
जैसे गरुड़ को देखते ही सारे सर्पों के विष झड़ जाते हैं उसी प्रकार गंगा जी के दर्शन मात् रसे मनुष्य सब पापों से छुटकारा पा जाता है Just as ALL snakes lose their poison on seeing Garuda in same way person gets rid of ALL sins by seeing Ganga ji
ये गंगा जी हैं- ऐसा कहकर जो दूसरे मनुष्यों को उनका दर्शन कराता है उसके लिये भगवती भागीरथी सुनिश्चित प्रतिष्ठा अक्षय पद प्रदान करने वाली) हैं Bhagwati Bhagirathi is SURE prestige granter of eternal status for 1 who makes others see her by saying this is Ganga ji
जैसे पूर्ण चन्द्रमा का दर्शन करके मनुष्यों की दृष्टि प्रसन्न हो जाती है उसी तरह त्रिपथगा गंगा का दर्शन करके मनुष्यों के नेत्र आनन्द से खिल उठते हैं Just as vision of humans becomes happy after seeing FULL moon in same way eyes of humans blossom with joy after SEEING Tripathaga Ganga
दुर्व्य सनजनित दुःखों से संतप्त होकर मरणासन्न हुआ मनुष्य भी यदि गगा जी का दर्शन करे तो उसे इतनी प्रसन्नता होती है कि उसकी सारी पीड़ा तत्काल नष्ट हो जाती है EVEN person who is on verge of death due to sufferings caused by evil if he sees Ganga ji then he feels SO happy that ALL his pain is destroyed IMMEDIATELY
गंगा जी में भक्ति रखने वाले पुरुष को माता पिता पुत्र स्त्री धन का वियोग होने पर भी उतना दुःख नहीं होता जितना गंगा के बिछोह से होता है इसी प्रकार उसे गंगा जी के दर्शन से जितनी प्रसन्नता होती है उतनी वन के दर्शनों से अभीष्ट विषय से पुत्रों से धन की प्राप्ति से भी नहीं होती who has devotion to Ganga ji does NOT feel as much sorrow on separation of mother father son wife money as it does on SEPARATION of Ganga In same way he does NOT get as much happiness from vision of forest from desired object from sons from getting wealth as much as he gets from VISION of Ganga ji
जो मनुष्य गंगा जी के तट पर निवास उनका दर्शन करता है उसे सब देवता सुख देते हैं वे गंगा जी के स्पर्श दर्शन से पवित्र हो गये हैं उन्हें गंगा जी से ही महत्त्व को प्राप्त हुए देवता मनोवांछित गति प्रदान करते हैं who resides on banks of Ganga ji sees her ALL gods give him happiness he becomes pure by touch darshan of Ganga ji Gods who got importance from Ganga ji give them DESIRED salvation
गंगा जी अपने दर्शन स्पर्श जलपानअपने गंगा नाम के कीर्तन से सैकड़ो हजारों पापियों को तार देती है Ganga ji wards off 100's 1000's of sinners by her darshan touch refreshment kirtan of her name Ganga
गंगा जी का दर्शन उनके जल का स्पर्श उस जल के भीतर स्नान करके मनुष्य 7 पीढ़ी पहले के पूर्वजों का 7 पीढ़ी आगे होने वाली संतानों का इनसे भी ऊपर के पितरों संतानों द्वारा उद्धार कर देता है By SEEING Ganga ji TOUCHING her water BATHING in that water man saves ancestors of 7 generations before children of 7 GENERATIONS ahead EVEN above them through ancestors children
जो पुरुष गंगा जी का माहात्म्य सुनता उनके तट पर जाने की अभिलाशा रखता उनका दर्शन करता जल पीता स्पर्श करता उनके भीतर गोते लगाता है उसके दोनों कुलों का भगवती गंगा विशेष रूप से उद्धार कर देती है who LISTENS to greatness of Ganga ji DESIRES to go to her banks SEES her DRINKS water TOUCHES her DIVES in her Bhagwati Ganga ESPECIALLY saves both his clans
विप्रवर! जिन देहधारियों के सम्पूर्ण कार्य गंगा जल से ही सम्पन्न होते हैं वे मानव मरने के बाद पृथ्वी का निवास छोड़कर स्वर्ग में विराजमान होते हैं Those bodily beings whose ENTIRE work is accomplished with water of Ganges leave abode of earth sit in heaven after human death
जैसे सूर्य उदयकाल में घने अन्धकार को विदीर्ण करके प्रकाशित होते हैं उसी प्रकार गंगा जल में स्नान करने वाला पुरुष अपने पापों को नष्ट करके सुशोभित होता है As sun breaks through THICK darkness shines in morning in same way man who bathes in water of Ganges is beautified by destroying his sins
गंगा जी के पवित्र जल से स्नान करके जिनका अन्तःकरण शुद्ध हो गया है उन पुरुषों के पुण्य की जैसी वृद्धि होती है; वैसी सैकड़ों यज्ञ करने से भी नहीं हो सकती By bathing in HOLY water of Ganga ji whose conscience has become pure virtue of those men increases; It CANNOT be done EVEN by performing 100s of Yagyas
(महाभारत, अनुशासन पर्व, दानधर्म पर्व, अध्याय 26)
(Mahabharata, Discipline Parva, Dandharma Parva, Chapter 26)