1500 मेहमानों को खिलाया खाना, ₹10 लाख किए खर्च..., किन्नर ने धूमधाम से कराई मुंहबोली बेटी की शादी

फतेहपुर शेखावटी में किन्नर समाज ने एक अनूठी मिसाल पेश की है. दरअसल, किन्नर पूनम बाई ने आर्थिक रूप से कमजोर एक लड़की को अपनी मुंहबोली बेटी मानकर उसकी धूमधाम से कराई... #rajasthan

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163471236862580

एक रेलवे स्टेशन पर 5-6 लड़के एक अन्य लड़के को मार रहे थे । लड़का अकेला था लिहाज़ा वो लड़के उस अकेले को पिटे जा रहे थे । लोग देखते रहे, कुछ ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया । लड़का मार खाये जा रहा था, भीड़ लग गई तभी एक किन्नर भीड़ को धक्का मारते हुए घुसा और उन लड़कों पर टूट पड़ा । 5-6 लड़को से अकेले भिड़कर दनादन देना शुरू किया और लड़के भाग गए, उनमें से एक दो लड़कों को तो उस किन्नर ने जबरदस्त तरीके से कूट दिया ओर फिर घायल लड़के को स्टेशन पर लगी कुर्सी पर बैठाया, पल्लू से हवा की पानी की बोतल मंगाकर उसे पानी पिलाया और उसे ट्रैन में उसकी सीट पर बैठाया ।
समाज जिसे कहा जाता है वो वीडियो बनाते रहे और जिसे समाज का हिस्सा नही माना जाता वो समाज के लिए मिसाल पेश कर गया उस दिन ।
(आँखों देखा)