कुर्बानी वाली राजनीति और मनोविज्ञान वाला खेल!

कुर्बानी वाली राजनीति और मनोविज्ञान वाला खेल! #ATHighlights #BlackAndWhiteOnAajTak Sudhir Chaudhary

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163477864442580

अच्छी बात है मगर क्या सिर्फ इस देश में एक यही इंसान है या दूसरी पार्टी के ही लोग भ्रष्टाचारी हैं मतलब अपनी बगल नहीं झाकेंगे
क्या ये कहना उचित नहीं होगा कि यह सिर्फ सत्ता पाकर उसका पूर्ण उपयोग अपने हित साधने में कर रहे हैं,मतलब विपक्ष को ध्वस्त कर दो फिर हिटलर शाही पर उतर आओ
कृपया मानसिकता बदल कर देश हित के साथ सभी देशवासियों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में काम किया जाए न कि अपने हित लाभ के लिए सोचना
आदरणीय पी एम साहब मर्द वह नहीं जिसकी छाती चौड़ी होती है,मर्द की पहचान उसकी जुबान से होती है आप के वादों का कुछ हुआ नहीं,बेचारे गरीब आस लगाए बैठे हैं कि कब हवाई चप्पलों से हवाई जहाज की यात्रा होगी
रघुकुल नीति सदा चली आई प्राण जाएं पर वचन न जाई
मस्त राम मस्ती में आग लगे बस्ती में
मैं उस जिले से हूं जहां की कमान एक योगी पुरुष संभाल रहे हैं अत: बाबा जी को साधुवाद श्री चरणों में प्रणाम
Good work
साधु ऐसा चाहिए जाके ज्ञान विवेक,
बाहर मिलते सो मिलें अंतर सबको एक


जनता सब जानती है अदालत के न्याय को सरकार का न्याय बता कर जनता में भ्रम फैलाना चाहते थे मगर किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया तो उन्होंने अपने समय रहते ही याचिका दायर कर दी अगर कोई और राज्य होता तो उनका कोई आधार बनता भी गुजरात उनका राज्य नहीं है उनको जितनी नौटंकी करनी थी उन्होंने कड़ी अभी यह भी हारे हैं तब तो नहीं गए थे यह चुनाव कराने किसी प्रकार से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने
जनता में गांधी का भ्रम खत्म हो गया है अब उन्हें कांग्रेश की तरफ देखने की जरूरत नहीं है उनके काम पहले से ही चल रहे हैं उत्तर प्रदेश में जरूरत नहीं है मध्यप्रदेश में जरूरत नहीं है राजस्थान अब बदल जाएगा हिमाचल प्रसाद जो मिलेगा वह खाएगा इसी तरीके से हर राज्य की पोजीशन है और 24 में यह और बुरी तरीके से मात खाएंगे क्योंकि तब तक कोई भी विरोधी इनके साथ नहीं रहेगा अभी नहीं रहा राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के लिए चिल्लाती रही केजरीवाल अपना अलग गाना गाते रहे और कोई पार्टी उनके यहां खड़ी रहेगी तभी उन्होंने अपने दूसरा रास्ता पकड़ा राहुल को बचाओ जेल जा सकता है