क्या कांग्रेस ने कोर्ट पर दबाव बनाने की कोशिश की?

क्या कांग्रेस ने कोर्ट पर दबाव बनाने की कोशिश की? देखें कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी से EXCLUSIVE बातचीत #RahulGandhi #SuratCourt #SpecialReport #ATVideo | Anjana Om Kashyap

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163477585267580

देश में एक मात्र राहुल गांधी ( नकली गांधी ) ही है जो देश के न्युज चैनल पर प्रसारित है, ये देश का राजकुमार है कया ? देश में ४ करोड़ केस पेंडिंग हैं उसकी चर्चा कयु नहीं हो रही, राहुल गांधी (नकली गांधी) ने देश को बापी जागीर समझ रखा है क्या ? आज तक को देश और दुनिया के कोई समाचार नहीं मिल रहा है ? राहुल गांधी कितना पादा, कितना मुता और हगा वो देश की जनता जानकर क्या करेगी ? देश में ४ करोड़ लोग कानून का सामना कर रहे हैं उनके बारे में भी कुछ जानकारी देते
आज तक वाले पुरे दिन एक ही समाचार चलाकर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं


अंजना जी आपकी पत्रकारिता को देखकर मेरे मन में एक सवाल आया है जो मैं आपसे बया करना चाहता हूं मेरे सवाल यह है कि दबाव कांग्रेस ने कोर्ट पर नहीं बना रहा है दवा तो बीजेपी वालों ने सूरत के सत्र न्यायालय पर बनाया हुआ है कि 4 साल पहले का जो केस था वह इसी समय ओपन होना था जब राहुल गांधी जी ने संसद में अदानी जी के जेपीसी मामले पर कानून बनाने की बात कह रहे थे दूसरी चीज की देखिए भारत सरकार और संसद इतना एक्टिव है कि विपक्ष के ऊपर तुरंत दूसरे दिन सदस्यता जाती है और चौथे दिन उन्हें घर खाली करने का नोटिस भी आ जाता है जो पिछले कई सालों से बिना लोकसभा सदस्य हैभी फिर भी सरकारी बंगलों में रह रहे हो मैं आपको नाम बता देता हूं मुरली मनोहर जोशी और लालकृष्ण आडवाणी जी हैं और बहुत सारे ऐसे नेता हैं तो क्या इसको सही ठहराया जा सकता है ,बीजेपी जो है देश में लोकतंत्र को खत्म करने का काम कर रहे हैं जैसे अभी हमारे उत्तर प्रदेश में सतीश राणा नाम का नौजवान पत्रकार था एक बीजेपी की विधायक महिला से उन्होंने एक सवाल पूछा कि आपने जो चुनावी समय में जो आदि की थी आप उनको पूरा नहीं किया जिसको वह महिला ने उनके ऊपर पत्रकार साहब के अशांति फैलाने के नाम पर एफ आई आर करवा दी तो क्या यह सही है या लोकतंत्र जो अभिव्यक्ति की आजादी देता है जो आर्टिकल 19A मैं यह साफ तौर पर लिखा गया है कि व्यक्ति अपने किसी भी बात को शांति तरीके से जनता या सरकार के सामने रख सकता है तो क्या ऐसी स्वतंत्रता को हमारे बीजेपी रुपी तानाशाही रवैया अपनाने वाले मोदी जी जो पिछले 8 सालों में एक बार भी कान्फ्रेंस नहीं की जनता और विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दिए तो आप बताइए कि क्या ऐसा ही देश चलता रहेगा देश की स्थिति ऐसी आ गए कि बेरोजगारी चरम पर है करीबी चरम पर है किसानों की आय दोगुनी करने की वजह उनकी याद आधा भी नहीं रह पाई इस समय इतनी बारिश होगी सारे किसान की गेहूं की फसल बर्बाद होने के कगार पर है कैसे होता है होगा