2014 के बाद हमारा पहला दायित्व काले धन और बेनामी संपत्ति को लेकर था: पीएम मोदी

साल 2014 के बाद हमारा पहला दायित्व, व्यवस्था में भरोसे को फिर कायम करने का रहा. इसलिए हमने काले धन को लेकर, बेनामी संपत्ति को लेकर मिशन मोड पर एक्शन शुरु किया: पीएम Narendra Modi #PMModi #CBI #BreakingNews #ATVideo

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163476479232580

भ्रष्टाचार पर प्रवचन न दे तो अच्छा रहेगा सर जी क्योकि खरीद फरोख्त का धंधा कर सरकार गिराने और अपना सरकार बनाते है। खरीद फरोख्त के लिए रकम कहाँ से लाते है?क्या बिना भ्रष्ट तरीके रकम अर्जित के बिना खरीद फरोख्त किया जा सकता है?कर्नाटक में कुछ दिनो पूर्व बी जे पी पार्टी के विधायक के बेटे के घर से 8 करोड़ रुपए मिले थे इस न आप बोलते है, न शाह सर कुछ बोलते है, न आपके प्रवक्ता बोलता है और न ही कोई नेशनल मीडिया बोलता है। बीजेपी के द्वारा भ्रष्ट तरीके से अर्जित रकम जायज है और दूसरे पार्टी के द्वारा रकम को आप गलत बताते है? ये दोहरी मापदंड कृप्या कर न अपनाये। दूसरी बात, किरण पटेल को कश्मीर में Z+security कैसे मिला और किसके कहने पर मिला इतना ही नही उसके दो साथी के साथ ठहरने की व्यवस्था किसके आदेश से मिला?सबसे बड़ी दिक्कत है आप सभी अपने गिरेबान में झाकते नही और न ही बेरोजगारी ,मँहगाई पर कोई चर्चा करते है। आम जनता को मुख्य मुद्दे से भटकाते रहते है। वाह रे इन्साफ????