बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मुंबई में शिकायत, विवादित बयान को लेकर FIR की मांग

बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ मुंबई में शिकायत की गई है. बताया जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री ने शिरडी के साईं बाबा को लेकर विवादित बयान दिया था... #maharashtra #dhirendrashastri #bageshwardham

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163478794607580

Naresh Agarwal
इनसे कुछ लोगों ने सवाल पूछा था की हमारे देश में बहुत से साईं भक्त हैं जो उनकी पूज करते हैं लेकिन सनातन साईं की पूजा को नकारता दिखता है तो क्या वो ठीक करते हैं

इंहोने जवाब दिया की मैं साईं को भगवान नही मानता हूं साईं को देवता का दर्जा शंक्राचार्य ने नही दिया था शंक्राचार्य की बात मानना हर सनातनी का फर्ज है जो कि सनातन के प्रधानमंत्री थे सब की अपनी अपनी आस्था है हम किसी की आस्था को ठेस नहक पहुंचा रहे हैं लेकिन साईं संत हो सकते हैं फकीर हो सकते हैं लेकिन भगवान नही हो सकते
अब आपने कहा की वैदिक धर्म में पूजा हो सकती है तो देखो भाई गीदङ की खाल पहन कर कोई शेर नही बन सकता भगवान भगवान हैं और संत संत हैं।
(लाइव हिंदुस्तान)