Gautam Adani बने दुनिया के पांचवें अमीर शख्स, Warren Buffett को छोड़ा पीछे

अडानी समूह के चेयरमैन Gautam Adani दुनिया के सबसे अमीर लोगों की फोर्ब्स लिस्ट में Warren Buffett को पीछे छोड़ते हुए पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं.123 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ गौतम अडानी ने ये उपलब्धि हासिल की है. वॉरेन बफे 121.7 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं.दुनिया के शीर्ष अरबपतियों की लिस्ट में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का कब्जा बरकरार है. एशिया के सबसे अमीर शख्स अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. फोर्ब्स की लिस्ट में Reliance Industries क

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162532434067580

वारेन बफेट से अडानी की कैसी तुलना। वारेन बफेट आज भी अपने देश के लिए जीता है, देश हित को ध्यान में रखकर रोजगार के अवसर को साकारात्मक ढंग से सृजन करता है। अप्रत्याशित कर वृद्धि, महंगाई व राष्ट्रीय संसाधनों पर नियंत्रण स्थापित कर उसका मनमाना दोहन से खड़े किए गए संपत्ति के रेकॉर्ड का कोई मतलब नहीं रह जाता। रोजगार के अवसर उत्पन्न होते तो माना जा सकता था कुछ तो हुआ।लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। यहां ज्यादा से ज्यादा पूजी बनाकर जनता को नियंत्रित करने की योजना चल रही है, लोकतंत्र के ढांचे को कमजोर करने की योजना चल रही है जो बहुत हीं भयावह है ।सैंया भए कोतवाल अब डर काहे का। जनता को सोचना होगा।