सीट बेल्ट लगाने के नियम पर पूजा भट्ट का कमेंट, लिखा- टूटी सड़कों को ठीक करना ज्यादा जरूरी

पूजा भट्ट ने ट्वीट कर लिखा- कब सड़कों, हाईवे, फ्रीवे के निर्माण के लिए घटिया सामग्री का इस्तेमाल करने वालों को अपराधी माना जाएगा? #poojabhatt #SeatBelt

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10162843125572580

भारतवर्ष एक ऐसा देश है जहाँ ऐसा माना जाता है कि हर चीज़ के लिए दोषी और ज़िम्मेदार सिर्फ एक ही कौम है और सबसे मज़ेदार बात ये है कि सभी चीज़ों के लिए भुगतना भी उस कौम को ही है क्योंकि उसके पास और कोई चारा छोड़ा ही नहीं गया है। वो कौम है बेचारी गरीब जनता। गिरते हुए इंसानी मूल्यों की सबसे बड़ी मिसाल बनता जा रहा है हमारा महान भारतवर्ष। यहाँ गिरते हुए मूल्यों, इंसानियत और नीचता के नए-नए कीर्तिमान रोज़ गढ़े जा रहे हैं और ऐसा लगता है जैसे इसकी प्रतिस्पर्धा चल रही हो जिसमें सरकार से लेकर हर समर्थवान अपनी भागीदारी निभा रहा है और कोई कसर नहीं छोड़ रहा अपने को इसमें अव्वल साबित करने में।


समय आ गया है जब हम लोगों को बहुत अधिक जागरूक होने की जरूरत है. जिन चंद लोगों को हम हीरो अथवा हीरोइन कहकर पुकारते हैं असल मायने में सिर्फ एक अभिनेता से अधिक कुछ नहीं है. हम इनके निभाये गये किरदार की वजह से भावुक हो जाते हैं ओर इन्हे हीरो की श्रेणी में रखते हैं. अब वक़्त आ गया है हमें अपने असली हीरो को पहचानने की जरूरत है ओर बताने की जरूरत नहीं है कि वो कोंन है
हमारे किसान,फौज के सिपाही, सुरक्षाकर्मी, साइंटिस्ट, सफाईकर्मी, टैक्स payer,
बात सिर्फ सोचने की है
समझ में अपने आप आ जाएगी,।। किंग कोबरा आर्गेनाइजेशन यूथ फोर्स।। वंदे मातरम्।।