Shaheen Afridi T20 World Cup: सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तानी प्लेयर ने थामा भारतीय तिरंगा, ससुर के नक्शेकदम पर चले!

शाहीन शाह आफरीदी जब सिडनी में फैन्स से मुलाकात कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने हाथ में भारतीय तिरंगा थाम लिया #T20WorldCup

           

https://www.facebook.com/aajtak/posts/10163025642257580

गिरवर सिंह बुहाना क्यों पकड़ लेती भारतीय टीम पाकिस्तानी झंडा
शोएब अख्तर शाहिद आफरीदी और कितने ही भारत के खिलाफ जहर उगलते हैं मालूम है गिरवर सिंह बुहाना सर पाकिस्तानी कुछ भी कहै कुछ भी करे करते रहै और हम उनका झंडा पकड़े खड़े रहै क्या आप यह कहना चाहते हैं एक मौहतरमा कश्मीर में बोलती थी कि 370को छेड़ा गया या खत्म की गई तो तिरंगे को जमीन में गाड़ने की जगह नहीं मिलेगी आज 370भी हटा दी गई झंड़ा भी लहरा रहा है और मौहतरमा अंदर ही अंदर जल भुन रही है यह सब कमाल 56 इंच वाले का हैं इसीलिए कहते है साहब है तो मुमकिन है


आज आपको सभी टीम के खिलाडियों की एक बात बताता हू जो क्रिकेट के मैदान पर भी वहीं होती है और बाहर भी वहीं होती है प्लेयर किसी भी टीम के हो वो ना तो किसी के देश को गलत बोलते हैं और ना ही किसी देश के फ्लैग या नैशनल एंथेम को गलत बताते हैं ब्लकि उसकी इज्जत और खेल के दौरान ही वह सब एक दूसरे दोस्ती और भाई चारे वाला व्यावहार रखते हैं जिससे कि खेल भावना कभी शर्मसार ना हो इसलिए किसी भी देश को झंडे को पकड़ कर उसको हाथ मे लेके सम्मान देना गलत नहीं है ब्लकि उस देश के लिए गर्व की बात है कि वह देश का नागरिक होके दूसरे देश की जनता और उसके फ्लैग का सम्मान कर रहा है अगर कहीं नफरत भरी होती है तो वो हम और आप है हम ही हिन्दुस्तान पाकिस्तान करते हैं जब कि क्रिकेट मैदान पर ऐसा कुछ नहीं है वहा क्रिकेट खेला जाता है जंग नहीं और तो और हम लोग हमारी टीम के हारने पर उनको उल्टा सीधा बोलते है क्यु क्या वो इंसान नहीं है उन्हें उल्टा सीधा बोलकर हमे क्या मिल जाता है सुकून हम एक ऐसे देश के नागरिक है जहा समझाने वाले कम और बिगाड़ने वाले ज्यादा मिलेंगे और हम सब एक दूसरे से मिलके रहे तो ज्यादा अच्छा है और कभी किसी भी प्लेयर या हमारे player को गलत ना कहे किसी को मेरी बात पसंद ना आए तो माफ़ करना दोस्तों