2 टिप्पणियाँ

गिरवर सिंह बुहाना क्यों पकड़ लेती भारतीय टीम पाकिस्तानी झंडा
शोएब अख्तर शाहिद आफरीदी और कितने ही भारत के खिलाफ जहर उगलते हैं मालूम है गिरवर सिंह बुहाना सर पाकिस्तानी कुछ भी कहै कुछ भी करे करते रहै और हम उनका झंडा पकड़े खड़े रहै क्या आप यह कहना चाहते हैं एक मौहतरमा कश्मीर में बोलती थी कि 370को छेड़ा गया या खत्म की गई तो तिरंगे को जमीन में गाड़ने की जगह नहीं मिलेगी आज 370भी हटा दी गई झंड़ा भी लहरा रहा है और मौहतरमा अंदर ही अंदर जल भुन रही है यह सब कमाल 56 इंच वाले का हैं इसीलिए कहते है साहब है तो मुमकिन है


Link: http://www.vin3.org/index.php?c=article&cod=292012&lang=IN#vin3Comment-1386356
----------------------

आज आपको सभी टीम के खिलाडियों की एक बात बताता हू जो क्रिकेट के मैदान पर भी वहीं होती है और बाहर भी वहीं होती है प्लेयर किसी भी टीम के हो वो ना तो किसी के देश को गलत बोलते हैं और ना ही किसी देश के फ्लैग या नैशनल एंथेम को गलत बताते हैं ब्लकि उसकी इज्जत और खेल के दौरान ही वह सब एक दूसरे दोस्ती और भाई चारे वाला व्यावहार रखते हैं जिससे कि खेल भावना कभी शर्मसार ना हो इसलिए किसी भी देश को झंडे को पकड़ कर उसको हाथ मे लेके सम्मान देना गलत नहीं है ब्लकि उस देश के लिए गर्व की बात है कि वह देश का नागरिक होके दूसरे देश की जनता और उसके फ्लैग का सम्मान कर रहा है अगर कहीं नफरत भरी होती है तो वो हम और आप है हम ही हिन्दुस्तान पाकिस्तान करते हैं जब कि क्रिकेट मैदान पर ऐसा कुछ नहीं है वहा क्रिकेट खेला जाता है जंग नहीं और तो और हम लोग हमारी टीम के हारने पर उनको उल्टा सीधा बोलते है क्यु क्या वो इंसान नहीं है उन्हें उल्टा सीधा बोलकर हमे क्या मिल जाता है सुकून हम एक ऐसे देश के नागरिक है जहा समझाने वाले कम और बिगाड़ने वाले ज्यादा मिलेंगे और हम सब एक दूसरे से मिलके रहे तो ज्यादा अच्छा है और कभी किसी भी प्लेयर या हमारे player को गलत ना कहे किसी को मेरी बात पसंद ना आए तो माफ़ करना दोस्तों

Link: http://www.vin3.org/index.php?c=article&cod=292012&lang=IN#vin3Comment-1386357
----------------------