1 टिप्पणियाँ

प्रमोद महाजन की मृत्यु के बाद उनके पुत्र राहुल महाजन का BJP में नेता बनाकर भव्य स्वागत किया गया.

2 जून 2006 - दिल्ली के सरकारी बंगले में 500 की नोटों को जलाकर राहुल महाजन और सचिव बिबेक मोइत्रा DRUGS का सेवन कर रहे थे. ड्रग्स ओवर डोज के कारण बिबेक मोइत्रा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया और राहुल महाजन को गंभीर बेहोशी की हालत में अपोलो अस्पताल के ICU भर्ती करना पड़ा था. बंदा मरते मरते बचा.

आज 11 अक्टूबर 2021 है. राहुल महाजन ड्रग्स कांड को 15 साल हो गए सज़ा आज तक नही मिली. कांग्रेस की सरकार थी बचा लिया गया होगा ?

अडानी के मुंद्रा बंदरगाह पर 3000 किलो ड्रग्स का स्रोत और उससे जुड़े कार्टेल का सरकारी एजेंसी पता नही लगा पाए. 3 ग्राम की ड्रग्स का सेवन करने वाला तो विक्टिम है. अपराधी तो DRUGS बेचने वाला है.

सरकारी एजेंसी NCB DRUGS माफिया पर नकेल कसने में नाकाम है. इसका कारण है DRUGS के व्यापार में नेता, पुलिस और मंत्री तक मिले हुए हैं. बिना इनकी मदद से DRUGS कार्टेल एक पल जिंदा नही रह सकते.

अंतिम पंक्ति : भारत के गली गली में चॉकलेट की तरह DRUGS मिलती है. यह कड़वी सच्चाई है.

️️Kranti Kumar
Kranti Kumar


Link: http://www.vin3.org/index.php?c=article&cod=208272&lang=IN#vin3Comment-927820
----------------------