1 टिप्पणियाँ

Famous Dialog :P

1.मुझे सिर्फ 50 दिन दे दो मैं आपको आपके सपनों का भारत दे दूँगा।

2.100 दिन में काला धन भारत ला दूँगा नहीं तो फाँसी दे देना।

3. 1 साल के भीतर -2 राजनीति से अपराधियों की सफाई कर दूँगा।

4. उनको 60 साल दिए हैं, मुझे सिर्फ 60 महीने दे दो।

5. 2015 तक ये कर दूँगा, 2017 तक वो कर दूँगा, नहीं तो लात मार देना, ज़िंदा जला देना।

6. 2019 तक वो भी कर दूँगा।

7. 2022 तक ही ये हो पाएगा, 2023 से पहले वो नहीं होगा।

8. 2025 तक वो हो जाएगा, 2030 से पहले ये नहीं हो सकता।

9. ये 25 साल से पहले नहीं हो सकता। वो 30 साल में ही हो पाएगा।

10. हम अगले 50 साल के लिए सत्ता में आए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अजीब सा बयान दिया कि "जो लोग दलाली नहीं ले पा रहे हैं वह रोजगार का हल्ला मचा रहे हैं"

यह प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने के नाम पर चुन कर आए देश के प्रधानमंत्री का बयान है।

यदि यह सच है तो मई 2014 से पहले नरेंद्र मोदी से अधिक रोजगार पर हल्ला मचाने वाला व्यक्ति कोई नहीं था। इस हिसाब से नरेंद्र मोदी दलाली खाने वाले सबसे बड़े व्यक्ति थे।

मतलब समझिए आप, इनसे इनके किए वादों पर कोई सवाल करे तो वह पाकिस्तानी से लेकर दलाल तक इनके द्वारा ही घोषित कर दिया जाएगा।

मेक इन इंडिया - फुस्स
स्टार्ट अप इंडिया- फुस्स
पाकिस्तान थर-थर- फुस्स
चीन थर-थर - फुस्स
काला धन - फुस्स
15 लाख - फुस्स
2 करोड़ रोजगार- फुस्स
स्वच्छ भारत - फुस्स
नमामि गंगे - फुस्स
बुलेट ट्रेन - फुस्स
सड़क निर्माण - फुस्स
एक के बदले 10 - फुस्स
महिला सुरक्षा - फुस्स
विकास बाऊ - फुस्स
काशी टू क्योटो - फुस्स
100 स्मार्ट सिटी - फुस्स
विदेशी निवेश - फुस्स

फसल का डेढ़ गुना- फुस्स
वन रैंक वन पेन्शन - फुस्स
लोकपाल - फुस्स
मँहगाई में कमी - फुस्स
व्यापार - फुस्स

कहने का मतलब यह है कि सब कुछ फुस्स ही है और इनसे सवाल पूछो तो ये पाकिस्तानी और दलाल घोषित कर देंगे।

देश के उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने वाले श्री राहुल गांधी जी के साथी बने।

जय भारत जय कांग्रेस विजय जनतंत्र।


Link: http://www.vin3.org/index.php?c=article&cod=232670&lang=IN#vin3Comment-998920
----------------------