1 टिप्पणियाँ

आजादी के पश्चात महात्मा गांधी ने कहा था कांग्रेस को समाप्त कर देना चाहिए l
Gokuldas Tejpal Sanskrit college मुंबई में इसकी स्थापना सन 1885 में हुई थी l संस्था प्रत्येक अंग्रेज जिनका नाम था A.O.Hume. वे रिटायर्ड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे l आखिर कुछ तो कारण होगा जिससे कि एक अंग्रेज को एक ऐसी पार्टी के स्थापना करनी पड़ी इसके साथ-साथ उसमें जो भी सदस्य थे वह तत्कालीन पूंजीपति थे l
बात बात पर या लोग कहते हैं कि देश की आजादी कांग्रेस ने दिलवाई थी तब 18 सो 57 के पूर्व भी किसानों का जो संघर्ष चलता था छोटे-छोटे आदिवासी समूह बनाकर अपने हकों की लड़ाई के लिए लड़ते थे जालियांवाला बाग हत्याकांड हुआ लाखों माताओं की गोद सूनी हुई हजारों बहनों के भाई कॉल गर्ल विथ हो गए इसके साथ साथ लाखों महिलाएं विधवा हो गए तब जाकर आजादी मिली आखिर इनसे पूछा जाए कि क्या कारण था कि गांधी इरविन समझौता के समय भी जब अंग्रेजी सरकार व्यक्ति थे अंग्रेजी सरकार बैकफुट पर थी परंतु कभी भी भगत सिंह को छुड़ाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया इसके साथ-साथ चंद्रशेखर आजाद की जासूसी करवाई गई वह पत्र आज भी लखनऊ के संग्रहालय में मौजूद हैं गोविंद बल्लभ पंत ने इसे संजो कर रखा था l सुभाष चंद्र बोस को किस ने war prisoner घोषित कर दिया था वह तो था आज भी ब्रिटेन की महारानी के संग्रहालय में रखा हुआ है l तिब्बत में जो वंशनाशक अभियान में जो आज भी जारी है उसका जिम्मेदार कौन है?
संयुक्त राष्ट्र संघ के सुरक्षा परिषद में अस्थाई सदस्यता भारत को मिल रही थी परंतु उसे छोड़कर चीन को सदस्यता उसमें दिलवाया गया इसके लिए घूम-घूम कर प्रचार करने वाला कौन था?
जनरल करिअप्पा की बार बार चेतावनी के पश्चात भी हिंदी चीनी भाई भाई के नारे लगते रहे और लाखों की संख्या में भारतीय सैनिक मारे गए इसका जिम्मेदार कौन है!
जिन्ना के खिलाफ कभी कोई अनशन हुआ ना कभी भी भारत में कोई बड़ा आंदोलन कि पाकिस्तान की मांग क्यों की जा रही है कम से कम यह तो हो जाता साधारण जनता यह तो जान जाती है कि जो dual nation सिद्धांत है वह क्या है?
जब प्रधानमंत्री की बात आई थी कि प्रधानमंत्री कौन बनेगा तब पक्ष में मात्र 2 विपक्ष में 13 वोट पड़े थे तब सबसे पहले यह बताया जाए कि सही क्या था और गलत क्या था थोड़ा गूगल में सर्च कर लीजिएगा सर आप लोग तो स्वयं भी लिए जागरूक हैं l


Link: http://www.vin3.org/index.php?c=article&cod=256777&lang=IN#vin3Comment-1189036
----------------------