1 टिप्पणियाँ

लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होने का दावा करने वाला भारतीय मीडिया और खासकर आज तक न्यूज़ चैनल उसकी एंकर चित्रा त्रिपाठी जी आप पत्रकारिता की लाज रखते हुए भाजपा से सवाल पूछने की हिम्मत दिखा सकती है क्या जिस तरह से शिंदे साहब ने कहा है कि उनके पीछे राष्ट्रीय पार्टी खड़ी है महाशक्ति खड़ी है वह राष्ट्रीय पार्टी भाजपा लोकतंत्र का गला घोट कर जनता से चुने हुए प्रतिनिधि को आमदार को भाजपा राज्य में होटलों में करोड़ों रुपए खर्चा करके क्यों रख रही है क्या भाजपा केंद्र में है तो ईटी सीबीआई का डर दिखाकर राज्यों की सरकारों को गिरा रही है क्या यह लोकतंत्र का गला घोटना नहीं है और जब लोकतंत्र का गला घोट आ जा रहा है तो सबसे बड़ा फर्ज निभाने का वक्त सिर्फ भारतीय मीडिया का है अगर आप और आपका न्यूज़ चैनल ईमानदार है तो सवाल पूछने से क्यों डरते हो

Link: http://www.vin3.org/index.php?c=article&cod=259297&lang=IN#vin3Comment-1206261
----------------------