1 टिप्पणियाँ

कर्ज भारत से दुगुना व तिगुना जापान, अमेरिका, चीन, फ्रांस पर है ' श्रीलंका व पाकिस्तान बंगलादेश, की तो बात भी नहीं करेंगे!
डालर के मुकाबले सभी देशों की करेंसी बहुत ज्यादा कमजोर हुई है, भारत का ₹ फिर भी मजबूत है, येन, न्युजीलैंड आस्ट्रेलिया के डालर, पोंड, भारत के ₹ के मुकाबल 4 से 7 % जयादा कमजोर हुए है?
विश्व बाजार मे अमेरिका की पकड़ है!
होली के रंग व पिचकारी, दिपावली के पटाखे व लाईट, संक्रांति का पतंग माझा चीन से आयात करने वाले पुछ रहे है की डालर के मुकाबले ₹ कयों गिर रहा है !
अमेरिका चीन फ्रांस शस्त्र बेंचते है, हम खरीदते है!
हम विश्व अर्थव्यवस्था मे उतने ही मजबूत हुए है, जितने ओलंपिक पदक तालिका मे हमारा स्थान आ रहा है, पहले हम पदक के लिए तरसते थे, अब सुधार है
महंगाई कब कम हुई जो अब होगी, दुध कभी 5 ₹ किलो था आज 60₹ है, मजदूरी 50 ₹ थी आज 400 है, सरकारी वेतन 10 हजार होता था आज 1 लाख से उपर है, ज्यों ज्यों वेतन बढता है, महंगाई बढती है! आबादी चीन को पिछे छोड़ने को है, अब हर एक को सरकारी नोकरी तो दे नहीं सकते!
सरकार ने पेकड खाद्य पर टेक्स लगाया है, ताकि छोटे व्यापारी को सबल मिले, जो खुला बेंचते है !
फिर भी अन्य देशों से भारत सस्ता व बेहतर है!
इमरान ने पाक 3 साल मे पेट्रोल 140 से 150 किए थे , मतलब 10₹ बढाए ' अन्य वस्तु 5% मंहगी हुई तो विपक्ष व जनता ने खुब आंदोलन किया, ओर विपक्ष सता मे आ गया?
आज शरिफ सरकार को 3 महिने ही नहीं हुए है, पेट्रोल 250 ओर अन्य वस्तुऐं 80 % मंहगी हो चुकी है!
परिणाम यह हुआ की पंजाब चुनाव मे जनता ने वापस 3/4 सिट जीत चुकी है कयोकि वहां की आवाम धोखा खाकर संभाल चुकी है!


Link: http://www.vin3.org/index.php?c=article&cod=267592&lang=IN#vin3Comment-1259624
----------------------