1 टिप्पणियाँ

काहो गुरु इनहू पर बोलबा कुछो

स्मृति ईरानी का यह व्यवहार अमर्यादित है
स्मृति ईरानी शर्म करो

संसद में आज मंत्री स्मृति ईरानी ने सांसद एवं कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी से अमर्यादित व्यवहार किया व उन्हें अपमानजनक शब्द कहे।

सोनिया गांधी जी भाजपा की एक सांसद रमा देवी जी से बात कर रही थीं।
स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी जी को घेरकर बड़े ही अपमानजनक लहजे में उनको अपशब्द कहे।
जब सोनिया जी ने उनसे शालीनता से कहा कि मैं आपसे बात नहीं कर रही मैं दूसरी सांसद से बात कर रही हूं तो स्मृति ईरानी चिल्लाकर बोलीं "you don't know me, who I am"।
कई अन्य पार्टियों के सांसद व कांग्रेस सांसद इस घटना के गवाह हैं।

ये कौन सी मर्यादा है? क्या एक सांसद साथी सांसद से बात भी नहीं कर सकती। स्मृति ईरानी राजनीतिक तरीके से अपनी बात रख सकती हैं। वे एक 75 साल की वरिष्ठ सांसद और एक पार्टी की अध्यक्ष के साथ इस तरह heckling वाले रवैए पर क्यों उतारू हैं।

ये संसद एवं राजनीति की मर्यादा के खिलाफ है। राजनीतिक विरोध अपनी जगह लेकिन क्या किसी वरिष्ठ सांसद के साथ इस तरह का व्यवहार जायज है?


Link: http://www.vin3.org/index.php?c=article&cod=267804&lang=IN#vin3Comment-1260843
----------------------