1 टिप्पणियाँ

दुकानदार की उपयोगिता

भरे बाजार में दो वाहनों में टक्कर होने के बाद दोनों लड़ने लग जाते है तो आस पास के दुकानदार ही उन्हें छुड़वाते है।... भरी गर्मी में बाज़ारों में इन्ही दुकानदारों द्वारा जलसेवा की जाती है।... कोई भी जुलुस, शोभायात्रा निकलती है तब यही दुकानदार शरबत बिस्किट आइसक्रीम की भी स्पॉन्सरशिप करते है।... मंदिरों में जो मेले लगते है उनके इन बाजार के दुकानदारो का भी चन्दे के रूप में योगदान रहता है।... अचानक से बारिश हो जाने पर आपकी माताओ-बहनो और आपके बच्चों को अपनी दुकान में यही दुकानदार शरण देते है।.... बाजार में चलते हुए किसी की भी तबियत बिगड़ जाने पर या दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर यही दुकानदार उसे नज़दीकी अस्पताल में पहुचाते है ।।

...इसलिए इस ऐमेजोन, स्नेपडील, जोमेटो, फिलिप कार्ट, सविगी, उबर वगेरह से ऑनलाइन शॉपिंग बंद करो और उनकी कद्र करो जिन्होने न सिर्फ भारतीय संस्कृति को जीवित रखा है बल्कि अच्छे-बुरे समय में आपका साथ भी दे रहे है।

नोट : शेयर अवश्य करें


Link: http://www.vin3.org/index.php?c=article&cod=277848&lang=IN#vin3Comment-1314674
----------------------