1 टिप्पणियाँ

अंजना जी इसी तरह एक आधी इंटरव्यू मोदी महाशय से भी कर लो की देश पर कर्जा कितना चढ़ गया है, कितने रुपए चुनाव प्रचार पर खर्च दिए 8 सालों से, बेरोजगारी 45 सालों के उच्चतम सत्र पर कैसे पहुंच गई, चीन अरुणाचल परदेश में अपनी पैठ कैसे मजबूत कर रहा है, रुपया किस सत्र पर जाकर रुकेगा, रेलवे घाटे में क्यों चल रही है जब की हर तीन महीने बाद किराया बढ़ाया जाता है, बीएसएनएल क्यों पिट गई , 2 करोड़ लोगों का रोजगार किधर है, किसानों को आय दोगुनी या चार गुनी क्यों नहीं हो पाई, कोरोना काल में लाखों लोगों ने दम तोड दिया आप उनके लिए कुछ नहीं कर पाए और ताली और थाली ही क्यों पिटवाते रहे, पश्चिम देश जहां अपने हेल्थ सिस्टम को मजबूत कर रहे थे आप बंगाल में रैलियां कर रहे थे, इंटरनेशनल मार्केट में crude oil की गिरती कीमतों के बीच भी आप पेट्रोल और डीजल को महंगे रेट पर क्यों बेचते रहे, आप को अनाज दूध दही जैसी रोजमर्रा की चीजों पर भी जीएसटी लगा कर कैसा महसूस हो है। आप हिंदुस्तान के पहले प्रधानमंत्री हैं जो आठ सालों में एक भी प्रेस कांफ्रेंस कर के जनता के सवालों का जवाब नहीं दे पाए इसके लिए क्या कहना चाहेंगे।

Link: http://www.vin3.org/index.php?c=article&cod=298659&lang=IN#vin3Comment-1412810
----------------------