2 टिप्पणियाँ

डॉ संजय सिंह डाक्टर साहब,आज आप स्वतंत्र हीं तो हैं।हर कोई अपने मनमाफिक चल रहा है। लेकिन यह तो आप भी जानते हैं, मनमानी चलने पर हर कोई टक्कर खायेगा, फिर सब गड़बड़ हो जायेगा।जब स्वतंत्रता सेनानियों ने आजादी की लड़ाई लड़ी और देश आजाद हुआ,तभी तो एक नियमावली बनाने की बात उठी!समय समय पर देश काल के हिसाब से बहुत कुछ बदल जाता है,तो इसमें भी बदलाव हो रहा है। इसमें आपको दुःख क्यों हो रहा है?आप शादी विवाह बच्चे पैदा करने आदि में पूर्ण स्वतंत्रता चाहते हैं? फिर आबादी और प्राकृतिक संसाधनों के असाम्य के कारण जो परिस्थितियां बन रहीं हैं, उसके लिए भी तो विचार करना होगा?

Link: http://www.vin3.org/index.php?c=article&cod=298663&lang=IN#vin3Comment-1412825
----------------------

Ashvin Mishra । जहां तक शादी करने के लिए लड़की की उम्र का प्रश्न है तो वह कम से कम आठारा साल से कम नहीं होना चाहिए इस बात में दो राय नहीं हो सकती। आज़ के हालात में येह होना ही चाहिए। परंतु आज़ स्कूल की छात्राओं में जो अभी इस बारे में कुछ नहीं जानती नहीं और ना ही वह परिपक्व भी नहीं हो पाती है।एक बार लड़कीयों के स्कूल में सर्वे कराए गए और उन लड़कियों से शादी करने और उस पहले यवन सम्बंध बनाने पर सवाल किया गया।उस सर्वे में ज्यादा तर लड़कीयों ने अपने जवाब में लिखा की वह दौर से गुजर चुकीं हैं।अब आप क्या कहेंगे?

Link: http://www.vin3.org/index.php?c=article&cod=298663&lang=IN#vin3Comment-1412824
----------------------